हुबली

जनता की समस्याएं सुनेगी राज्य सरकार

जनता की समस्याएं सुनेगी राज्य सरकार

less than 1 minute read
Sep 21, 2023
जनता की समस्याएं सुनेगी राज्य सरकार

विजयपुर
सरकार जनता की समस्याएं सुनने की दिशा में जिला स्तर में जनता दर्शन कार्यक्रम 25 सितम्बर को सुबह 10 बजे शहर के कंदगल हनुमंतराय सभा भवन में जिला प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में होगा।
जिलाधिकारी टी. भूबालन ने कहा कि राज्य सरकार के जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित करने की दिशा में जिले के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करलेनी चाहिए। जनता दर्शन कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री भाग लेकर जनता की समस्याएं सुनेंगे तथा मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।
शहर के जिलाधिकारी कार्यालय सभा भवन में जनता दर्शन कार्यक्रम की पूर्व तैयारी बैठक की अध्यक्षता कर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में आयोजित किए जाने वाले जनता दर्शन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारी और जिले के लोग बडी संख्या में भाग लेंगे। जनता को किसी प्रकार की समस्या नहीं हों तथा जनता की समस्याओं को तुरंत मुआवजा देने की दिशा में पूर्व तैयारी करलेनी चाहिए।
पंजीकरण को काउंटरों की व्यवस्था
जिलाधिकारी भूबालन ने कहा कि आमजन की ओर से सौंपे जाने वाले आवेदनों को मौके पर ही पंजीकरण करने के लिए 15 काउंटरों की व्यवस्था करनी चाहिए। इसके लिए आवश्यक कम्प्यूटर, प्रिंटर, विद्युत संपर्क समेत सभी तकनीक की व्यवस्था करलेनी चाहिए। सभी काउंटरों की पर्यवेक्षण के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के उप निदेशक विनय कुमार पाटील को नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि व्यवस्थित रूप से जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए केबीजेएनएल, इंडी तथा आलमट्टी एसएलओ, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, विविध निगम, हेस्काम, ग्रामीण पेयजल, सहकारिता संघ समेत विभिन्न विभागों की ओर से एक लैपटॉप आपरेटर को एनआईसी विभाग से प्रशिक्षण देकर जनता दर्शन कार्यक्रम की तैयारी करलेनी चाहिए। सभी विभागों के अधिकारियों को समन्वय से कार्य कर जनता दर्शन कार्यक्रम को सफल बनाना चाहिए।
.................................................

Published on:
21 Sept 2023 07:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर