16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुनील के खिलाफ चुनाव से पीछे हटने का सवाल ही नहीं

श्री राम सेना के संस्थापक प्रमोद मुतालिक ने कहा कि मंत्री सुनील कुमार खुद को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव लडऩे वालों सहित भाजपा के कुछ मंत्रियों और विधायकों ने तन-मन-धन से समर्थन करने का वादा किया है। इसके चलते कार्कल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लडऩा निश्चित है।

2 min read
Google source verification
सुनील के खिलाफ चुनाव से पीछे हटने का सवाल ही नहीं

सुनील के खिलाफ चुनाव से पीछे हटने का सवाल ही नहीं


मुतालिक ने किया स्पष्ट

मेंगलूरु. श्री राम सेना के संस्थापक प्रमोद मुतालिक ने कहा कि मंत्री सुनील कुमार खुद को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव लडऩे वालों सहित भाजपा के कुछ मंत्रियों और विधायकों ने तन-मन-धन से समर्थन करने का वादा किया है। इसके चलते कार्कल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लडऩा निश्चित है।

शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुतालिक ने कहा वे कार्कल निर्वाचन क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लडक़र जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि फर्जी हिंदुत्व और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारा मुकाबला है। कार्कल में भ्रष्टाचार मुक्त विकास के लिए प्रयास करुंगा। यहां मेरी जीत के अनुकूल माहौल है।

मुतालिक ने कहा कि वे पहले ही कार्कल में कार्यालय खोल लिया है। वे तीन महीने से चुनाव की जमीनी तैयारियों में लगा हुए हैं। पूरे निर्वाचन क्षेत्र में 50 फीसदी बूथ समितियों का गठन किया गया है। श्री राम सेना के कार्यकर्ता मेरी जीत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इतने सालों तक हिंदुत्व के लिए लड़ा हूं, अब चुनाव जीतकर विधानसभा में इस लड़ाई को जारी रखूंगा। मेरे खिलाफ 109 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से अधिकांश राज्य में भाजपा शासन के दौरान ही दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि श्री राम सेना के कार्यकर्ता विधान सभा चुनाव में उत्तर कन्नड़, उडुपी और दक्षिण कन्नड़ जिलों के पांच निर्वाचन क्षेत्रों में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने श्री राम सेना मेंगलूरु संभाग के अध्यक्ष मोहन भट्ट के कार्कल से चुनाव लडऩे के विरोध व्यक्त करने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

लालच में आकर चुनाव लड़ रहे हैं मुतालिक: सुनील
मेंगलूरु. मंत्री वी. सुनील कुमार ने कहा कि हमें पहले शक था कि मुतालिक अपनी पहल पर नहीं बल्कि लालच में आकर कार्कल से चुनाव लडऩा चाहते थे। यह अब स्पष्ट हो गया है। उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट में मुतालिक को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले आपने वोटू, नोटू (वोट-नोट) बयान के जरिए अपने मुकाबले का उद्देश्य बताया था। अब आप कह रहे हैं कि तन-मन-धन से मदद मिल रही है। कुल मिलाकर, आपके चुनाव लडऩे का उद्देश्य कार्कल के कल्याण के लिए नहीं है। हिंदुत्व के हित में नहीं। यह लोगों के हित में भी नहीं है। आपके कथन से स्पष्ट है कि यह तन-मन-धन-नोट के लिए है। हम उम्मीद करते हैं कि जो लोग आपकी आर्थिक मदद कर रहे हैं वे भी कार्कल आकर प्रचार करेंगे।