15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्यों के कारण बढ़ा यातायात दबाव, लग रहा जाम

डेढ़ माह तक लॉकडाउन होने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद थी। लॉकडाउन में ढील देते ही वाहनों की आवाजाही सामान्य होने लगी है। प्रमुख इलाकों में सड़क, मलजल निकासी तथा स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे कार्यों से यातायात अस्त-व्यस्त हो रहा है।

2 min read
Google source verification
धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्यों के कारण बढ़ा यातायात दबाव, लग रहा जाम

धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्यों के कारण बढ़ा यातायात दबाव, लग रहा जाम

हुब्बल्ली. शहर के प्रमुख इलाकों में सड़क निर्माण आदि कार्यों के चलते चन्नम्मा सर्कल, स्टेशन रोड, दाजिबानपेट, कोप्पिकर रोड, पुराने पीबी रोड, कारवार रोड, दुर्गदबैल क्षेत्र में यातायात दबाव बढ़ गया है। डेढ़ माह तक लॉकडाउन होने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद थी। लॉकडाउन में ढील देते ही वाहनों की आवाजाही सामान्य होने लगी है। प्रमुख इलाकों में सड़क, मलजल निकासी तथा स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे कार्यों से यातायात अस्त-व्यस्त हो रहा है।

कोर्ट सर्कल के साईंबाबा मंदिर के सामने स्मार्ट सिटी योजना के तहत बहुमंजिला पार्किंग भवन का कार्य किया जा रहा है, इसके चलते मंदिर के सामने के मार्ग को बंद किया गया है। धारवाड़ की ओर से आने वाहन चालकों को वन-वे यातायात मार्ग चन्नम्मा सर्कल के पास के कामत होटल के सामने के मार्ग से होकर लैमिंगटन रोड की ओर जाना पड़ता है। होटल के सामने के मार्ग को टूवे परिवहन करने से चन्नम्मा सर्कल के अगल-बगल स्थित सात जंक्शन सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ा है।

स्टेशन रोड को कंक्रीट सड़क बनाया जा रहा है, नालियों का कार्य अभी भी बाकी है। नालियों का कार्य रेंग रहा है। कार्य के लिए लाए सामान को सड़क किनारे पर ही ढेर के रूप में डाल दिया गया है। इस सड़क के अधिकतर वाणिज्य भवनों में पार्किंग सुविधा नहीं होने से कुछ लोग सड़क के बगल में ही वाहनों को पार्क कर रहे हैं। इससे वाहनों का दबाव बढ़ रहा है।

जनता बाजार क्षेत्र में स्मार्ट सिटी योजना के तहत नए मार्केट निर्माण कार्य चल रहा है, इससे अंचटगेरी ओणी तथा मार्केट पीछे की सड़क प्राय: बंद हो गई है। दाजिबानपेट, कोप्पिकर रोड, जेसी नगर, कोइन रोड के आसपास भी नाली, मलजन निकासी कार्य चल रहे हैं जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है।

कार्य पूरा होने तक कुछ नहीं किया जा सकता

स्मार्ट सिटी योजना के कार्य चल रहे हैं। इससे शहर के प्रमुख इलाकों में वाहन यातायात दबाव बढ़ रहा है। सतर्कता के तौर पर कुछ मार्गों को बंद कर कुछ मार्गों को वन-वे किया गया है। इससे वाहनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। अभियंता तथा ठेकेदार सभी कार्य शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दे रहे हैं ना कि उम्मीद के हिसाब से तेज रफ्तार से कार्य नहीं करवा रहे हैं। इसके चलते वाहन यातायात दबाव बढ़ गया है। यातायात दबाव पर काबू पाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जब तक कार्य पूरे नहीं होते तब तक कुछ नहीं कर सकते। -आर. बसरगी, डीसीपी