
धानसा निवासी वेलाराम बोराणा श्री क्षत्रिय घांची समाज हुब्बल्ली-धारवाड़ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।
राजस्थान के जालोर जिले के धानसा निवासी वेलाराम बोराणा को श्री क्षत्रिय घांची समाज हुब्बल्ली-धारवाड़ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। हुब्बल्ली-धारवाड़ में राजस्थान मूल के घांची समाज के करीब 65 परिवार निवास कर रहे हैं। अधिकांश परिवार राजस्थान के बालोतरा, जालोर एवं सांचौर जिलों से है। श्री क्षत्रिय घांची समाज की ओर से हर साल दीवावली पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही अन्य सामाजिक-धार्मिक आयोजन होते हैं। श्री क्षत्रिय घांची समाज हुब्बल्ली-धारवाड़ के नवनियुक्त अध्यक्ष वेलाराम बोराणा ने बताया कि समाज के लोगों की सहमति से जल्द ही समाज के भवन के लिए भूखण्ड लेने पर विचार किया जाएगा। समाज के लोगों ने उन्हें अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से समाज को आगे ले जाने के लिए काम किया जाएगा।
Updated on:
25 Aug 2024 02:21 pm
Published on:
25 Aug 2024 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
