23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षिणी प्रांतों से राजस्थान के लिए सीधी रेल कनेक्टिविटी के लिए करेंगे प्रस्ताव तैयार, रेल सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए रखेंगे सुझाव

दक्षिण रेलवे की क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य गणपतलाल राजपुरोहित ने दी जानकारी

2 min read
Google source verification
गणपत लाल राजपुरोहित

गणपत लाल राजपुरोहित

विशेष ट्रेनें चलाने के लिए करेंगे प्रयास
दक्षिणी प्रांतों से राजस्थान के लिए सीधी रेल कनेक्टिविटी के लिए प्रस्ताव तैयार करने के साथ ही रेल सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए दक्षिण रेलवे की क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में मांग रखी जाएगी। इसके साथ ही त्योहारों और छुट्टियों के मौसम को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने और अतिरिक्त कोच जोडऩे की मांग की जाएगी। दक्षिण रेलवे के क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) के सदस्य गणपत लाल राजपुरोहित ने यह जानकारी दी। राजपुरोहित को हाल ही दक्षिण रेलवे के क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। विशेष श्रेणी में उनका यह मनोनयन किया गया है। वे दो साल के लिए कमेटी में चुने गए हैं। राजस्थान के ब्यावर जिले के मोहराई निवासी राजपुरोहित का केरल, कर्नाटक, आन्ध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात एवं राजस्थान में व्यवसाय है।

यात्री सुविधाओं से कराएंगे अवगत
राजपुरोहित ने बताया कि क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य के नाते वे रेलवे की ओर से प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं में सुधार के साथ ही क्षेत्र में नए स्टेशन खोलने के लिए प्रस्ताव तैैयार करेंगे। इसके अलावा सार्वजनिक हित के अन्य मामलों को समिति की बैठक में रखेंगे। रेलवे सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए समिति के समक्ष सुझाव रखेंगे। रेलवे को सुझाव देने के साथ ही यात्री सुविधाओं के बारे में रेलवे को अवगत करवाया जाएगा। समिति की बैठक में यात्री हितों को लेकर उनकी मांग रखी जाएगी।

कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग
रेलवे द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं से संबंधित मामलों के साथ ही यात्री सुविधाओं, ट्रेन सेवा और बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित मुद्दों को भी बैठक में रखा जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की विभिन्न शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग की जाएगी। बुनियादी ढांचे की विकास परियोजनाओं, ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव, ट्रेनों की आवृत्ति में वृद्धि जैसी ट्रेन सेवाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों को बैठक में उठाया जाएगा।

रेलवे प्रशासन और उपयोगकर्ताओं के बीच परामर्श
राजपुरोहित ने बताया कि रेलवे उपयोगकर्ताओं का बेहतर प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने और रेल सेवाओं की दक्षता और गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का गठन किया गया है। यह समिति रेलवे प्रशासन और उपयोगकर्ताओं के बीच परामर्श के लिए लगातार प्रयास करती है। दक्षिणी रेलवे जोन में छह डिवीजन हैं जिसमें केरल के दो एवं तमिलनाडु के चार डिवीजन शामिल है। दक्षिणी भारत का एक बड़ा हिस्सा इसी जोन में आता है।