28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पतंजलि वेलनेस सेंटर में योग और अग्निहोत्र यज्ञ आयोजित

पतंजलि वेलनेस सेंटर में योग और अग्निहोत्र यज्ञ आयोजित

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Aug 14, 2023

पतंजलि वेलनेस सेंटर में योग और अग्निहोत्र यज्ञ आयोजित

पतंजलि वेलनेस सेंटर में योग और अग्निहोत्र यज्ञ आयोजित

हुब्बल्ली
जीतो हुबली चैप्टर के सदस्यों ने पतंजलि वेलनेस हुबली में योग और अग्निहोत्र यज्ञ में भाग लिया। पतंजलि वेलनेस (योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा) ने मुकुंद नगर हुबली में विश्वचेतना योग और अनुसंधान केंद्र में जीतो हुबली चैप्टर के सहयोग से अग्निहोत्र यज्ञ के साथ योग पर एक सत्र की मेजबानी की।
जीतो हुबली चैप्टर ने पतंजलि वेलनेस सेंटर की सराहना करते हुए कहा कि एमडब्लूबी समूह के स्वामित्व वाले पतंजलि वेलनेस सेंटर के बुनियादी ढांचे के अलावा शानदार योगिक और वैदिक, पंचकर्म, प्राकृतिक चिकित्सा उपचारों का केंद्र है। केरल के पूर्णकालिक प्रशिक्षित पेशेवर डॉक्टरों की टीम और चिकित्सक स्टाफ से सुसज्जित है। 250 से अधिक प्रकार के विषम उपचार उपलब्ध हैं।
जीतो हुबली चैप्टर के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, मुख्य सचिव भरत पटवारी, पूर्व अध्यक्ष भवरलाल सी जैन, खेल क्षेत्र के संयोजक राजन जैन, सचिव प्रवीण चौधरी, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय मुख्य सचिव सोहन जैन, संयोजक बाहुबल जैन, आशीश नाहटा समेत जीतो परिवार के 60 से अधिक सदस्यों तथा मुख्य महिला एवं युवा विंग ने कार्यक्रम में भाग लिया।
पतंजलि योग पीठ के योग गुरु आचार्य भवरलाल आर्य ने योग और अग्निहोत्र सत्र की शुरुआत की।
पतंजलि वेलनेस सेंटर के अध्यक्ष रमेश बाफना, उपाध्यक्ष गौतम बाफना, ट्रस्टी दिनेश जैन, हितेश बाफना तथा श्रीपाल बाफना ने जीतो हुबली चैप्टर के सदस्यों का स्वागत और सम्मान किया।
.............................................................