29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंध्र प्रदेश के विधायक निम्माकायला चिनराजप्पा कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे

एक रैली में हिस्सा ले रहे थे चिनराजप्पा

less than 1 minute read
Google source verification
आंध्र प्रदेश के विधायक निम्माकायला चिनराजप्पा कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे

आंध्र प्रदेश के विधायक निम्माकायला चिनराजप्पा कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे

काकीनाडा . आंध्र प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और विधायक निम्माकायला चिनराजप्पा शनिवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब उनकी कार उनके निर्वाचन क्षेत्र पेद्दापुरम, काकीनाडा जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई। जब यह घटना घटी, उस समय टीडीपी-जनसेना गठबंधन द्वारा पेद्दापुरम विधानसभा क्षेत्र के लिए तीसरी बार टीडीपी उम्मीदवार घोषित किए गए चिनराजप्पा एक रैली में हिस्सा ले रहे थे।
जैसे ही रैली दुर्गा केंद्र के पास पहुंची, अचानक आई रुकावट के कारण ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई। चिनराजप्पा सतर्क रहे और दुर्घटना से सुरक्षित निकल आये। समय पर हस्तक्षेप और रैली की धीमी गति ने संभावित गंभीर दुर्घटना को रोकने में योगदान दिया। घटना के बाद चिनराजप्पा को दूसरे वाहन में ले जाया गया। निम्माकायला चिनराजप्पा ने 2014 से 2019 तक आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री के रूप में कार्य किया। उन्होंने दो दशकों तक तेलुगु देशम पार्टी के जिला अध्यक्ष के रूप में काम किया।

Story Loader