(हैदराबाद): देश भर में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। आसमान छूते प्याज के दाम लोगों को रूला रहे है। इधर आंध्रप्रदेश के कर्नूल जिले में प्याज का भाव 180 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया। इसके 200 रुपए प्रति किलों तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। इधर आँध्रप्रदेश सरकार ने विजयनगरम के रैतु बाजार में गुरुवार को 25 रुपए प्रति किलो प्याज में बेचने के लिए स्टॉल लगाई। यहां प्याज का भाव 100 रुपए प्रति किलो है। सस्ते प्याज मिलने की खबर मिलते ही दुकान के बाहर लोगों की लंबी कतार लग गई। करीब 1 किलोमीटर लंबी लाइन में खड़े सभी लोग बेसब्री से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। परन्तु जैसे ही उन्हें पता चला कि प्याज का स्टॉक खत्म हो गया है, तो हड़कंप मच गया। लोग एक दूसरे पर ही टूट पड़े। दबने और कुचलने की वजह से कई लोगों को चोट आ गई।