16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी को सच बोलने की मिल रही सजा… कांग्रेसियों ने मोदी के खिलाफ कह डाली ये बड़ी बात

CG Politics News: राहुल गांधी के मोदी सरनेम मामले में पूर्व याचिका के संबंध में आए निर्णय के बाद कांग्रेसजनों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए इस फैसले का उच्चतम न्यायालय में विधिवत अपील की जाएगी।

2 min read
Google source verification
Rahul Gandhi is being punished for speaking the truth against Modi

कांग्रेसियों ने मोदी के खिलाफ कह डाली ये बड़ी बात

CG Politics News: कांकेर। राहुल गांधी के मोदी सरनेम मामले में पूर्व याचिका के संबंध में आए निर्णय के बाद कांग्रेसजनों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए इस फैसले का उच्चतम न्यायालय में विधिवत अपील की जाएगी।

वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के कोलार में भाषण देते हुए राहुल गांधी ने भगोड़े बिजनेसमैन नीरव मोदी और ललित मोदी का जिक्र करते हुए कहा सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों है? प्रश्न पूछा था जिस पर पुर्नयाचिका के दौरान उच्च न्यायालय ने निम्न न्यायालय के फैसले को यथावत रखा है। कांग्रेसजनों ने केन्द्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है, वह किसी से छुपी नहीं है। चाहे नीरव मोदी, ललित मोदी हो या फिर सभी भ्रष्टाचारी नेता जो भाजपा में शामिल हो रहे हैं। जिन्हें मोदी संरक्षण दे रहे हैं।

यह भी पढ़े: CG Weather Update: बदला मौसम का तेवर....अगले कुछ ही घंटों में प्रदेश के इन क्षेत्रों में होगी झमाझम बारिश, Alert जारी...

भारत जोड़ों यात्रा में ये थे शामिल

CG Politics News: राहुल गांधी ने सच के लिए लड़ा जिसकी उन्हें सजा मिल रही है। राहुल गांधी के भारत जोड़ों यात्रा को देश भर में मिले जनसमर्थन से मोदी सरकार घबरा गई है और उन्हें इस प्रकार कानूनी दाव पेच में फंसाकर रखना चाहती है।

इस दौरान प्रमुख रूप से याशीन कराणी, सुनील गोस्वामी, मनोज जैन, मतीन खान, गोमती सलाम, कमला गुप्ता, राजेश भास्कर, नरेश बिछिया, अजय रेणु, शदाब खान, इशहाक अहमद, दया बघेल, हेमलता मरकाम, खोमेन्द्र उइके, शिवांकित श्रीवास्तव, चन्द्रलोक ठाकुर, अमन गायकवाड़, लोमेन्द्र यादव, शेष गजबी, महेश यादव, सोमेश सोनी, बंटी सोनकर, दिलीप नाग, अमित साहू, सुरेश नाग, गणेश तिवारी, हेसिया राम नागवंशी, अभिषेक ध्रुव, प्रतीक राजपूत, शैलेन्द्र दीपक, तबरेज आदि थे।

यह भी पढ़े: Elephant Terror In Kanker: गजराज ने उत्पाद मचाते रात में तोडा 2 घर, वन विभाग की टीम कर रही सावधान