
पत्थलगांव सरस्वती शिशु मंदिर के 1200 छात्रों ने ली स्वच्छता की शपथ
पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान में जुड़े छात्र
बिलासपुर. जशपुर जिले के पत्थलगांव सरस्वती शिशु मंदिर में पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पर हर कक्षा के करीब 1200 छात्रों ने स्वच्छता की शपथ ली। स्कूल के टीचर, स्टाफ और छात्रों ने मिलकर शपथ ली कि हम शपथ लेते हैं कि भारतीय संविधान की ओर से प्रदत्त मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों का ईमानदारी से देश हत में निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे और अपने आसपास साफ-सफाई रखेंगे। साथ ही लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि पत्रिका की ओर से 26, जनवरी 2020 से स्वर्णिम भारत अभियान का आगाज किया गया। इसके तहत आमजन से ये आह्वान किया जा रहा है कि इस साल अपने गांव व शहर को 70 घंटे जरूर दें। रोज साढ़े ग्यारह मिनट शहर व गांव की सफाई और लास्टिक से मुक्ति के लिए काम करें। अपने आसपास सफाई रखें,लास्टिक का उपयोग बंद करें और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें।
Published on:
17 Feb 2020 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
