
विशाखापटनम-किरंदुल पैसेंजर हुई डी-रेल
Visakhapatnam-Kirandul passenger de-railed: किरंदुल कोट्टवालसा रेललाइन में विशाखापटनम(Visakhapatnam-Kirandul passenger de-railed) से किरंदुल आ रही पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की एक बोगी मंगलवार को अरकू रेल सेक्शन के शिवलिंगपुरम स्टेशन के करीब पटरी से उतर गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सुबह 9.45 पर हुई इस घटना के कारण आंध्रप्रदेश स्थित इस रेल सेक्शन में रेल आवागमन बंद हो गया है।
सेक्शन में सिंगल लाइन होने के कारण दोनों ओर से आने जाने वाली गाडिय़ों को नजदीकी स्टेशनों में रोकना पड़ा है। घटना की जानकारी मिलते ही रेल मंडल मुख्यालय विशाखापट्टनम(Visakhapatnam) से रिलीफ ट्रेन में वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं। ज्ञात हो कि विशाखापट्टनम(Visakhapatnam) से करीब 100 किलोमीटर दूर अरकू से पहले स्थित शिवलिंग पुरम स्टेशन घाट सेक्शन में है। रेलवे लाइन दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र से होकर गुजरती है रेल लाइन से सडक़ मार्ग की दूरी अधिक होने के कारण यात्रियों को पानी वह चाय नाश्ता भी नहीं मिल पाएगा।
यह अधिकारी पहुंचे मौके पर
डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार अभियंता दीप्तांशु शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता एसके पात्रा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) पीके महाराणा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार भाटी, वरिष्ठ मंडल संचालन प्रबंधक (सामान्य) एमके मिश्रा, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआडी), वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) वरिष्ठ मंडल अभियंता (मध्य), मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक और विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी। एडीआरएम (इन्फ्रा) सुधीर कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल संचालन प्रबंधक जी. सुनील कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक एके त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारियों ने नियंत्रण बोर्ड से बहाली कार्यों की निगरानी की।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एके त्रिपाठी ने बताया कि विशाखापत्तनम-किरंदुल ट्रेन नंबर 08551 (Visakhapatnam-Kirandul Train) के जनरल कोच का एक पहिया 09.45 बजे शिवलिंगपुरम स्टेशन पर कोट्टावलसा-अरकू सेक्शन में स्टेशन में प्रवेश करते समय पटरी से उतर गया। उन्होंने बताया कि तीव्र ढलान वाला भाग, घुमावदार इलाका और तापमान में गिरावट को पटरी से उतरने का कारण माना जा रहा है। हालांकि यह प्रथम दृष्टया कारण माना जा रहा है फिर भी उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है।
खुद डीआरएम पहुंचे घटना स्थल पर, ऐसे तैयार की गई व्यवस्था, भेजे गए यात्री
जैसे ही बोगी पटरी से उतरी मौके के लिए राहत ट्रेन विशाखापत्तनम से घटना स्थल के लिए रवाना हुई। मंडल रेल प्रबंधक अनूप सत्पथी जीर्णोद्धार कार्यों की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। युद्ध स्तर पर इसके सुधार कार्य में पूरा रेलवे विभाग जुट गया। सबसे पहले पटरी से उतरे डिब्बे को ट्रेन से अलग कर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। बहाली का काम दोपहर 2 बजे तक पूरा कर लिया गया और ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गईं। 08551 ट्रेन को अराकू में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।
यह ट्रेन कोरापुट से 08552 के रूप में विशाखापत्तनम(Visakhapatnam) के लिए बुधवार को वापस जाएगी। इसलिए यह ट्रेन कोरापुट और किरंदुल के बीच उपलब्ध नहीं होगी। रिफंड के लिए दावा करने वाले यात्रियों के लिए रिफंड की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार अभियंता दीप्तांशु शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता एसके पात्रा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) पीके महाराणा मौजूद थे।
Published on:
18 Jan 2023 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
