
ओपीडी में 01 सप्ताह: पहुंचे 14000 मरीज, सबसे अधिक जनरल मेडिसिन में
इंदौर. फरवरी के दूसरे सप्ताह से ऋतु परिवर्तन का असर स्वास्थ्य पर भी नजर आ रहा है। तापमान में उतार-चढ़ाव से सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। सभी उम्र के लोग मौसमी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। एमवाय हॉस्पिटल के जनरल मेडिसिन विभाग में फरवरी के पहले सप्ताह में 1900 मरीज पहुंचे। इनमें से अधिकतर मौसमी बीमारियों से पीडि़त थे। तीसरे सप्ताह में यह संख्या बढ़कर 2400 तक पहुंच चुकी है। हाथ-पैर दर्द संबंधी समस्या भी लोगों को हो रही है। ओपीडी में पिछले सप्ताह करीब 14 हजार मरीज पहुंचे हैं।
एमवायएच की ओपीडी में हर सप्ताह करीब 15 हजार मरीज पहुंचते हैं। बुधवार को लगभग 3000 मरीज ओपीडी में आए। जनरल मेडिसिन विभाग में युवा और बुजुर्ग अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं। बच्चों के विभाग में इस सप्ताह 2319 मरीज पहुंचे थे। डॉक्टरों के अनुसार, बदलते मौसम के कारण तापमान में आ रहे अंतर का शरीर पर प्रभाव पड़ता है।
--------------
पहले तापमान बढ़ने लगा, फिर कम हो गया। ऐसे में जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, उन्हें मौसमी संक्रमण की आशंका अधिक रहती है। सर्दी, बुखार और खांसी के मरीज बढ़े हैं। बुखार दो से तीन दिन में नियंत्रित हो रहा है, लेकिन सर्दी-खांसी ठीक होने में लगभग एक सप्ताह लग रहा है।
डॉ. अशोक ठाकुर, एसोसिएट प्रोफेसर, एमजीएम मेडिकल कॉलेज
Published on:
22 Feb 2024 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
