इंदौर आर्गन सोसायटी और गैर सरकारी संस्थाओं को करीब 11,500 लोगों ने अंगदान के लिए सहमति दी है। अंगदान के प्रति बढ़े विश्वास से लोगों ने देह, हार्ट, लिवर, किडनी, आंख और त्वचा के लिए सहमति पत्र भरा है। सूत्रों के अनुसार सहमति पत्र भरने में एकाएक 20 प्रतिशत लोगों का इजाफा हुआ है।