6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

13 साल के बच्चे ने चुराए 40 हजार, घर भी छोड़कर भागा

एक बच्चे को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल मिलता था, लेकिन उसकी गेम खेलने की लत लग गई, इस कारण उसने घर से रुपए चुराकर नया मोबाइल तक खरीद लिया और घर वालों की डांट से बचने के लिए घर छोड़कर भाग गया।

2 min read
Google source verification
mobile

इंदौर. ऑनलाइन पढ़ाई और बच्चों को चुप रखने के लिए मोबाइल देना परिजनों को अब भारी पडऩे लगा है, ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आया है, जहां एक बच्चे को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल मिलता था, लेकिन उसकी गेम खेलने की लत लग गई, इस कारण उसने घर से रुपए चुराकर नया मोबाइल तक खरीद लिया और घर वालों की डांट से बचने के लिए घर छोड़कर भाग गया।

मोबाइल पर बच्चों के गेम खेलने के दृश्य आम हैं, लेकिन यह किस हद तक घातक हो सकते हैं, यह इस घटना से पता चलता है। पुराने मोबाइल पर ठीक से गेम नहीं खेल पाने और परिवार द्वारा नया मोबाइल नहीं दिलाने पर बच्चे ने घर से पहले 40 हजार रुपए चुराए। इस राशि से नया मोबाइल खरीदा और डांट का डर लगा तो घर छोड़कर चला गया। सुखद बात यह है कि पुलिस ने उसे तलाशकर परिजन के सुपुर्द किया है । माता-पिता को भी समझाइश दी।

एमजी रोड टीआइ धर्मवीर सिंह नागर के मुताबिक, शुक्रवार को एक परिवार ने 13 वर्षीय बेटे के गुम होने की शिकायत की थी। बच्चे की तलाश के लिए टीम बनाई और करीब एक दर्जन स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, राजबाड़ा सहित अन्य जगहों पर भी तलाशा गया। परिवार ने बच्चे के पास मोबाइल होना बताया था। उसकी लोकेशन नवलखा, पंढरीनाथ और आखिरी लोकेशन एमजी रोड इलाके में मिली इस आधार पर पुलिस ने पौने दो घंटे में बच्चे को ढूंढ निकाला।

यह भी पढ़ें : इन 17 सड़कों पर अब नहीं लगेगा टोल टैक्स

छोटी स्क्रीन पर ठीक से खेल नहीं पाता था

टीआइ के मुताबिक, थाने पर बच्चे की काउंसलिंग की गई। उसने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए परिवार ने उसे सेकंड हैंड मोबाइल दिया था। उसे फ्री फायर गेम खेलने की लत थी। यह गेम बंद हो गया तो वह मोबाइल पर दूसरे गेम खेलने लगा, लेकिन छोटी स्क्रीन की वजह से वह ठीक से गेम नहीं खेल पा रहा था। उसने परिवार से बड़ा मोबाइल दिलाने की जिद की। परिवार ने नहीं सुना, तो घर में रखे 40 हजार रुपए चुरा लिए। दो दिन पहले बाजार से नया मोबाइल खरीदकर ले आया। बाद में उसे लगा कि परिवार के लोग डांटेंगे। इसी वजह से घर से भाग गया।