
इंदौर जिला कोर्ट परिसर
इंदौर. जिला कोर्ट के चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला बार एसोसिएशन की मतदाता सूची को स्टेट बार काउंसिल ने जारी कर दिया है। स्टेट बार कांउसिंल ने मतदाताओं की संख्या कम करते हुए 3721 नामों को ही फायनल किया है। ये सूची मंगलवार को वकीलों के निरीक्षण के लिए जारी कर दी जाएगी।
जिला बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी और सहायक चुनाव अधिकारियों ने मतदाता सूची पर दावे आपत्ति बुलाने के बाद उसको अंतिम रूप देते हुए 3888 सदस्यों की सूची स्टेट बार काउंसिल को भेजी थी। लेकिन स्टेट बार कांउसिंल ने इसमें बड़े स्तर पर संसोधन कर दिया है। जहां 131 नाम दोबारा सूची में जोड़ दिए हैं। वहीं जो सूची भेजी गई थी, उसमें से 298 नाम कम कर दिए हैं। इनमें 147 वकील ऐसे हैं जिन्हें जिला बार एसोसिएशन ने सदस्य तो बना लिया है। लेकिन स्टेट बार काउंसिल की परीक्षा नहीं होने के कारण उनकी वहां सदस्यता अस्थाई ही है। उन्हें अभी तक स्टेट बार कांउसिंल की स्थाई सदस्यता नहीं मिल पाई है। ऐसे में ये वोट नहीं डाल पाएंगे। इसके अलावा 100 से ज्यादा वकील ऐसे हैं जिनके पास स्टेट बार काउंसिल की सदस्यता तो है, लेकिन वो जिला बार एसोसिएशन के अभी तक सदस्य नहीं बने हैं। इसी तरह से 30 सदस्य ऐसे हैं जिनकी मृत्यू हो चुकी है। इन सभी का नाम मतदाता सूची से कम कर दिए गए हैं। ऐसे में अब केवल 3721 सदस्यों को ही वोटिंग अधिकार रहेगा। वहीं स्टेट बार काउंसिंल के द्वारा तय की गई सूची को मंगलवार को एक दिन के लिए बार एसोसिएशन के सदस्यों के निरीक्षण हेतु रखा जाएगा।
दावेदारों ने प्रचार किया शुरू
हालांकि जिला बार एसोसिएशन के चुनावों की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है। लेकिन दावेदारों ने प्रचार शुरू कर दिया है। अभी तक बार एसोसिएशन के चुनावों के लिए लगभग 45 से ज्यादा दावेदार अपने प्रचार में उतर चुके हैं। इनमें वर्तमान अध्यक्ष दिनेश पांडे सहित सचिव और अन्य दावेदार भी शामिल हैं। इस बार भी दावेदार सोशल मीडिया के साथ ही सदस्यों से मिलकर अपना प्रचार करने में जुटे हैं।
Published on:
10 Oct 2022 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
