
इंदौर. शहर के C-21 मॉल में एक युवती ने अचानक तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना के बाद पूरे मॉल में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि युवती ने मॉल से कूद कर आत्महत्या की कोशिश की है। पूरी घटना मॉल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
3 दिन पहले पति की मौत
पुलिस के मुताबिक युवती सानिया सुमन की हाल में ही शादी हुई है। और शादी के बाद ही 3 दिन पहले पति की दुर्घटना में मौत हो गई। जिससे युवती काफी दुखी थी। मॉल में मौजूद लोगों की माने तो युवती ने दोपहर 12 बजकर 23 मिनिट पर तीसरी मंजिल से छलांग लगाई और अपनी जान देने के कोशिश की। सानिया की शादी 15 दिन पहले ही उज्जैन में हुई थी। घटना के बाद से ही युवती अवसाद में थी।
स्टाफ ने पहुंचाया अस्पताल
युवती की छलांग के बाद पूरे मॉल में सनसनी फैल गई। C-21 मॉल के स्टाफ सलीम खान का कहना है कि युवती की हरकतों के बाद स्टाफ ने नजर रखी थी लेकिन कूदने की कोशिश कर रही थी तो स्टाफ ने दौड़ बचाने की कोशिश की थी। लेकिन लोग पास में पहुंच पाते तबतक वह कूद गई। घटना के बाद स्टाफ घायल युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
पिता एयरपोर्ट पर करते रहे इंतजार
पुलिस के अनुसार युवती अपने पिता के साथ फरीदाबाद जा रही है और पिता के साथ एयरपोर्ट जाना था घटना की सूचना जब युवती के पिता को दी तो वह उस वक्त एयरपोर्ट पर बेटी का इंतजार कर रहे थे। पति की मौत के बाद से युवती डिप्रेशन थी इसलिये मॉल से कूदकर जान देने की कोशिश की है। हालांकि युवती की हालात अभी गंभीर बनी हुई है उसके सिर और पैर में चोंट आई है।
पति के साथ हो अंतिम संस्कार
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को युवती का सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें युवती ने लिखा है कि वह पति की मौत से बहुंत दुखी है इसलिये ये कदम उठाया है साथ पत्र में इच्छा भी जाहिर की है कि उसका अंतिम संस्कार उसके पति के साथ ही कर दिया जाए। अब पुलिस युवती के पास से मिले सामान की तलास कर मामले की पड़ताल कर रही है।
देखें वीडियो..
Published on:
11 Sept 2020 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
