
Indore News : सड़क चौड़ीकरण में बाधित 153 परिवार, हटाना शुरू
इंदौर. आरआरडब्ल्यू-1 यानी बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग से आइएसबीटी तक रोड चौड़ीकरण में बाधित परिवारों की शिफ्टिंग शुरू हो गई है। जिन 153 लोगों के मकान-झोपड़े रोड में बाधित हैं, उनमें से 10 लोगों को बुढ़ानिया शिफ्ट कर दिया गया है। लोगों का सामान ले जाने के लिए ट्रक लगाकर नगर निगम ने मदद की है।
निगम की योजना शाखा आरआरडब्ल्यू-1(रिंग रोड वेस्ट) यानी बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग से आइएसबीटी तक सड$क का चौड़ीकरण कर रही है। काम शुरू हो गया है। इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) से मिले 22 करोड़ 11 लाख रुपए से निगम रोड बना रहा है। अभी निगम जहां-जहां पर साइट क्लीयर है, वहां पर रोड निर्माण कर रहा है। इसके साथ ही बाणगंगा रेल्वे क्रॉसिंग से लगी झुग्गी बस्ती के 153 बाधक परिवारों को हटाना शुरू कर दिया है। इन परिवारों को पिछले वर्ष दिसंबर में लॉटरी के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़ा बांगड़दा के पास बुढ़ानिया के गिरनार परिसर में बने फ्लैट का आवंटन किया गया था। परिवारों की अब बुढ़ानिया में शिफ्टिंग शुरू कर दी गई है।
जिन लोगों ने फ्लैट की अंशदान राशि 20 हजार रुपए जमा करा दी है, उनको शिफ्ट करना शुरू कर दिया गया है। 153 में से 10 लोगों को शिफ्ट भी कर दिया है। लोगों को सामान ले जाने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए निगम ने ट्रक के साथ अपने कर्मचारी भी लगाए, जिन्होंने लोगों का सामान ट्रक पर चढ़ाकर बुढ़ानिया में मिले फ्लैट तक पहुंचाया। अंशदान की राशि 20 हजार रुपए लेने के साथ ही लोगों को बैंक से लोन दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, ताकि फ्लैट की बाकी राशि 1 लाख 80 हजार रुपए निगम को मिल जाए और लोगों की रजिस्ट्री हो जाए। हर माह किस्त के रूप में ऋण का भुगतान लोग करेंगे।
लोगों की शिफ्टिंग के दौरान पार्षद पति अमित पटेल और प्रधानमंत्री आवास योजना की सामाजिक विकास विशेषज्ञ संतोषी गुप्ता मौजूद थी, जिन्होंने शिफ्टिंग में लोगों की मदद की। बस्ती खाली होने के बाद निगम की जेसीबी-पोकलेन चलेगी और सारे बाधक निर्माण तोडक़र रोड निर्माण किया जाएगा। मालूम हो कि निगम आरआरडब्ल्यू-1 रोड 30 मीटर यानी 100 फीट चौड़ी बना रहा है। इसमें बस्ती के अलावा अन्य कई निर्माण भी बाधित है, जिन्हें हटाने की प्लानिंग निगम कर रहा है।
Published on:
31 Jan 2023 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
ट्रेंडिंग
