बड़ी कंपनियों को मिलेगा वर्किंग स्पेस, कंपनियों को लाने कई बड़े शहरों में होगा रोड शो, 8 लाख स्क्वेयर फीट में तीसरे आइटी पार्क का निर्माण कार्य शुरू
प्रमोद मिश्रा
इंदौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीना में पिछले दिनों इंदौर के दो नए आइटी पार्क का शिलान्यास किया था। इसमें भंवरकुआं चौराहे के पास का तीसरा आइटी पार्क भी शामिल है। क्रिस्टिल व अतुल्य आइटी पार्क के पास तीसरा आइटी पार्क 19 मंजिला होगा। इसमें देश की बड़ी कंपनियों को लाने का प्रयास है। आइटी पार्क में पहला डाटा सेंटर भी होगा। होटल, क्लब-जिम, रेस्टोरेंट जैसी सुविधा के साथ ही बड़ी कंपनियों के ऑफिस होंगे। इसके लिए हैदराबाद, बेंगलूरु, पुणे, मुंबई जैसेे शहरों में रेड शो किए जाएंगे।
इंदौर के दो आइटी पार्क में इस समय 37 बड़ी आइटी कंपनियां काम कर रही हैं। इनमें इंफोसिस, यश टेक्नोलॉजी समेत कई कंपनियां शामिल हैं। लगातार जगह को लेकर मांग बनी है, जिसे देखते हुए मप्र औद्योगिक डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीआइडीसी) ने तीसरे आइटी पार्क की शुरुआत की है। पिछले दिनों विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला ने स्थानीय कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ सुविधाओं को लेकर चर्चा की है। वर्तमान आइटी पार्क में कार्यरत कंपनियों ने भी नए आइटी पार्क में जगह को लेकर रुचि दिखाई है। क्रिस्टिल आइटी पार्क, जहां तीन लाख स्क्वेयर फीट एरिया पर बना है, वहां तीसरे आइटी पार्क को 19 मंजिला बनाकर 8 लाख स्क्वेयर फीट का निर्माण किया जा रहा है।
...........5 मंजिला होटल और 2 मंंजिल पर डाटा सेंटर होगा
एमपीआइडीसी के कार्यकारी निदेेशक राजेश राठौर, प्रभारी निदेशक प्रत्युल सिन्हा की देखरेख में आइटी पार्क का काम चल रहा है। अभी की योजना के हिसाब से 19 मंजिल आइटी पार्क में 5 मंजिला होटल और 2 मंंजिल पर डाटा सेंटर होगा। डाटा सेंटर बनाने की योजना पर सालों से काम हो रहा है। सरकारी स्तर पर यह प्रदेश का पहला डाटा सेंटर होगा। डाटा सेंटर में देशभर की बड़ी कंपनी के मैनेंजमेंट के बड़े अधिकारी पदस्थ होकर काम करते हैं, जिससे ग्लोबल नक्शे में शहर का नाम होगा। रोजगार बढ़ेगा।
............
गूगल जैसी कंपनी को सौंपकर आइटी पार्क संचालन की योजना
अधिकारी प्रयास में हैं कि विश्व की बड़ी एंकर कस्टमर के रूप में आइटी पार्क को अपने हाथ में ले। इसके लिए गूगल से बात करने का प्रयास होगा। प्रत्युल सिन्हा के मुताबिक, जल्द हैदराबाद, बेंगलुरू, पुणे जैसे आइटी हब में जाकर बड़ी कंपनियों से बात करेंगे, ताकि उनके आधार पर पार्क को तैयार किया जा सके। बड़ी कंपनियां आने से बड़ी संख्या में रोजगार भी मिलेंगे।
इंदौर की कंपनियों का बड़ा दायरा
इंदौर की आइटी कंपनियां लगातार काम बढ़ा रही हैं। अभी जहां काम कर रही हैं, उसके साथ ही नए ऑफिस के लिए जगह की मांग है, जो दोनों नए आइटी पार्क में उपलब्ध होंगी। साथ ही बाहर की बड़ी कंपनियां भी यहां आएंगी।
.........
3 लाख करोड़ का निवेश को जमीन पर लाने के प्रयास
पिछली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए प्रस्ताव को जमीन पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। एमपीआइडीसी के अधिकारियों के मुताबिक, इंदौर व आसपास करीब 3 लाख करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं। इसमें पिरामल इंडस्ट्री, कारफिट इंडस्ट्री, हेटिच इंडिया जैसी कंपनियों के प्रस्ताव शामिल हैं, जिन्हें जमीन पर लाने के लिए कदम बढ़ाएं जा रहे हैं।
आइटी पार्क में आएं बड़ी कंपनियां, ताकि विश्व पटल पर हो नाम
इंदौर में आइटी सेक्टर में अच्छा काम हो रहा है। कई बड़ी कंपनियां आ रही हैं। आइटी पार्क 3 में सारी सुविधाओं को लेकर सुझाव दिए गए हैं। यहां बड़ी कंपनियां आएंगी तो इंदौर का नाम विश्व पटल पर होगा। अफसरों को रोड शो करने का भी सुझाव दिया है, ताकि कंपनियां यहां काम करने को लेकर आकर्षित हों।
- सावन लड्ढा, सचिव, इनवेस्ट इंदौर
19 मंजिला आइटी पार्क में कंपनियों को मिलेगी सारी सुविधाएं
19 मंजिला तीसरे आइटी पार्क का काम शुरू हो गया है। यहां कंपनियों को सारी मूलभूत सुविधाओं के साथ वर्किंग स्पेस उपलब्ध कराया जाएगा।डाटा सेंटर भी रहेगा। बिल्डिंग ग्रीन बिल्डिंग काॅन्सेप्ट पर है। दो साल में काम पूरा करने का लक्ष्य है। इलेक्ट्राॅनिक पार्क की बिल्डिंग में भी हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
- राजेश राठौर, कार्यकारी निदेशक, एमपीआइडीसी