13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

2 स्ट्रांग सिस्टम मचाएंगे तबाही, 6-7-8-9 जुलाई को भारी बारिश अलर्ट

MP Weather: मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी मप्र के 13 जिलों में तेज बारिश हुई। इंदौर और आसपास के क्षेत्र से एक सक्रिय ट्रफ लाइन गुजर रही है।

(फोटो सोर्स: पत्रिका)
(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP Weather: एमपी के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। इंदौर में चार दिनों बाद शहर में आधा घंटा तेज बारिश हुई। चक्रवातीय सिस्टम के सक्रिय होने से दोपहर को बादल बरसे। इससे दिन के तापमान में कमी हुई। शहर के पश्चिमी क्षेत्र में कम व पूर्वी क्षेत्र में अधिक बारिश हुई। एयरपोर्ट पर लगी ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, शनिवार को 3.8 एमएम बारिश हुई, जबकि रीगल तिराहे पर प्रदूषण विभाग के उपकरण में 13 एमएम बारिश दर्ज हुई है।

जिले में 1 जून से 4 जुलाई तक 5.44 इंच (136.2 एमएम) बारिश हो चुकी है। पिछले वर्ष इस अवधि तक 7.58 इंच (192 एमएम) बारिश हुई थी। जिले की औसत बारिश 38.88 इंच (952.20) एमएम है। मौसम विभाग के अनुसार, अब दो स्ट्रांग सिस्टम बन रहे हैं। इससे अच्छी बारिश की संभावना है।

दिन का तापमान 26.4 डिग्री व रात का तापमान 23.6 डिग्री रहा। एक दिन पहले यह 28 व 23.6 डिग्री था। 24 घंटे में दिन के तापमान में 1.6 डिग्री की कमी आई है। 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-दक्षिण पश्चिम हवा चली।

13 जिलों में झमाझम बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी मप्र के 13 जिलों में तेज बारिश हुई। इंदौर और आसपास के क्षेत्र से एक सक्रिय ट्रफ लाइन गुजर रही है। एक चक्रवातीय सिस्टम उत्तर पूर्वी मप्र में बना हुआ है। पश्चिम बंगाल की तरफ से भी सिस्टम सक्रिय है। एक ट्रफ लाइन अरब सागर से गुजराज, मप्र से होकर पश्चिम बंगाल तक जा रही है। इससे बारिश की स्थिति बन रही है।

विभाग के मुताबिक जबलपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, रायसेन, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है । शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, छतरपुर, दमोह, पांढुर्णा, कटनी, उमरिया और डिंडौरी में आने वाले 4 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं जबलपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, रायसेन और नर्मदापुरम में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है़। सीहोर, बैतूल, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया और डिंडौरी में भारी बारिश अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी बारिश अलर्ट किया गया है।