5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश के शहरों में ट्रेफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, सरकार ने उठाया बड़ा कदम

इंदौर में सबसे ज्यादा पांच फ्लाईओवर, ट्रेफिक जाम से मिलेगी राहत

less than 1 minute read
Google source verification
21_flyovers_to_be_built_in_10_cities_including_indore_and_bhopal.jpg

इंदौर. राजधानी भोपाल और इंदौर सहित 10 शहरों में 21 फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। यह काम मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीआरडीसी) को दिया गया है। एमपीआरडीसी ने डीपीआर तैयार करने की एजेंसी तय करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। सबसे बड़ा फ्लाईओवर टीकमगढ़ में आकाशवाणी तिराहा से महोबा रोड तक बनेगा। इसकी लंबाई 1800 मीटर होगी। सभी फ्लाईओवर वर्ष 2025 तक तैयार करने का लक्ष्य है।

850 करोड़ रुपए होगी लागत
सभी 21 फ्लाईओवर के निर्माण में 850 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च होने का अनुमान है। यह राशि केन्द्र सरकार की सेतुबंधन योजना के तहत दी जाएगी। राज्य सरकार ने केन्द्र को फ्लाईओवर बनाए जाने वाले स्थानों की सूची भेज दी है। डीपीआर तैयार करने के बाद इसके निर्माण की लागत राशि के संबंध में जानकारी भेजी जाएगी, जिससे केन्द्र से बजट आवंटित किया जा सके।

यह भी पढ़ें- MP: सरकार ने कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, अब नहीं कटेगा वेतन

कहां-कितने फ्लाईओवर बनेंगे
इंदौर - 05
सागर - 04
भोपाल - 03
जबलपुर - 02
ग्वालियर - 02
रतलाम, खंडवा, धार, टीकमगढ़ और विदिशा जिले में 1-1 फ्लाई ओवर बनाए जाएंगे।
इंदौर: देवास नाका चौराहा, सत्य साईं चौराहा, मरीमाता चौराहा, आइटी चौराहा, मूसाखेड़ी चौराहा।
भोपाल: भोपाल हाट से 6 नंबर, आइएसबीटी से रचनानगर, अयोध्या बाइपास से करोंद तक।
ग्वालियर: ओल्ड कम्पू बस स्टैंड से गोरखी महराज बाड़ा तक, हजारी चौराहा से चार शहर का नाका।
सागर: सिविल लाइन से मकरोनिया रोड, पीलीकोठी से नगर निगम कार्यालय तक, सागर-दमोह रोड सोनार नदी से गदेरी नदी तक, दमोह सागर सड़क पर।
जबलपुर: जबलपुर-मंडला रोड पर पेंटी नाका से अब्दुल हमीद चौक तक, सुहागी महाराजपुर से आधारताल चौराहा तक।रतलाम: रतलाम-बंजलिस- सेजावता रोड पर।
खंडवा: गणेश गौशाला चौराहा पर।
धार: इंडोरामा चौराहा पर।
टीकमगढ़: आकाशवाणी तिराहा से महोबा रोड तक।
विदिशा: बंटीनगर से अहिंसानगर तक।