
एयक्राफ्ट इंजन के नाम पर लोकसभा स्पीकर के बेटे से 22 लाख की धोखाधड़ी
इंदौर. लोकसभा स्पीकर के बेटे से एयरक्राफ्ट इंजन सप्लाए करने के नाम पर ठगी करने वाला शारजाह की कंपनी का डायरेक्टर सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। वह दोहा से मुंबई आया था। इंटरपोल से उसके भारत आने की सूचना पर उसे पकड़ा गया। इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम उसे लेने मुंबई गई है।
एरोड्रम पुलिस ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बेटे मंदार महाजन की रिपोर्ट पर शारजाह की प्रीमियम एविएशन के डायरेक्टर आनंद सुब्रमण्यम के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। फ्लाइंग क्लब सचिव महाजन ने शिकायत में बताया था कि नवंबर 2013 में आनंद ने अपनी कंपनी को यूएस बेस्ड बताकर खुद को नार्विक एयरो इंजन कंपनी का सब डीलर बताया। फ्लाइंग क्लब को पुराने एयरक्राफ्ट के लिए लाइकोमिंग इंजन की जरुरत थी। इ-मेल से आनंद ने कोटेशन व कंपनी की जानकारी भेजी। इंजन पहुंचाने का खर्च 34900 अमेरिकी डॉलर (21 लाख 86 हजार 750 रुपए) बताया। कंपनी को पूरा पैसा दिसंबर में सेंट्रल बैंक की सियागंज शाखा से भेजा गया। भुगतान होने के 4-5 हफ्ते में इंजन की डिलेवरी होना थी, लेकिन सुब्रमण्यम इंजन की उपलब्धता नहीं होने का बहाना बनाकर समय बढ़ाता गया। बाद में कहा कि इंजन यूके से शारजाह आ गए हैं, जल्दी ही उन्हें भारत भेजेगा।
सौदा कर दिया रद्द
महाजन ने शारजहा में अपने दोस्त साजिद से संपर्क कर उसे आनंद की कंपनी भेजा। उसने इंजन के फोटो महाजन को भेजे, जो ऑर्डर किए इंजन से अलग थे। इस पर महाजन ने सौदा रद्द कर दिया। 6 माह तक आनंद पैसा लौटाने की बात करता रहा, बाद में ऑफिस बंद कर गायब हो गया।
आज इंदौर लाएंगे
डीआइजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया, आनंद के सऊदी अरब में होने की सूचना पर इंटरपोल से मदद मांगी थी। सोमवार को दोहा, सउदी अरब से जब आनंद मुंबई पहुंचा तो इंटरपोल की सूचना पर एयरपोर्ट पर उसे पकडक़र मुंबई के सीएसआइएम थाने के सुर्पुद किया है। इंटरपोल ने इसकी सूचना इंदौर क्राइम ब्रांच को दी। मंगलवार को उसे इंदौर लाकर पूछताछ करेंगे।
Updated on:
16 Oct 2018 10:25 am
Published on:
16 Oct 2018 10:10 am

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
