
3 तेंदुओ ने किया गाय का शिकार
इंदौर. जिले के झिकारियाखेड़ी गांव के जंगल में तेंदुओ ने मिलकर एक गाय का शिकार किया है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। वन विभाग के मुताबिक मांगलिया बीट के कक्ष क्रमांक 75 में तीन तेंदुओं ने मिलकर एक गाय को अपना शिकार बनाया है। इंदौर. वन विभाग की पड़ताल में पता चला है कि यह गाय ग्राम झिकारियाखेड़ी बढिय़ा के निवासी पवन पिता शिवरतन की है।
पीडि़त को मुआवजा देने के लिए फाइल बनाकर भेजी
विभाग के कर्मचारियों द्वारा मौका स्थल की जांच कर पीडि़त को मुआवजा देने के लिए फाइल बनाकर इंदौर डीएफओ कार्यालय भेजा जा रहा है। तेंदुआ के आने की खबर आस-पास के गांव में भी आग की तरह फैल गई है, जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। एसडीओ कैलाश जोशी ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा जंगलों की सर्चिंग लगातार की जा रही है। आसपास के ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील की गई है।
रतजगा कर रहे हैं ग्रामीण...बच्चे-बुजर्गों को नहीं निकलने दे रहे घर से
महू और मानपुर क्षेत्र का जंगल सैकड़ों हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। तीन तेंदुए जिस तरह से गाय पर टूटे पड़े हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि वे भूख से व्याकुल हो उठे थे। इसलिए, तीनों ने मिलकर गाए को अपना निवाला बनाया। तेंदुए की आने की खबर महू और मानपुर क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में फैली तो लोग दहशत में आ गए। घर के मालिकों द्वारा बच्चे एवं बुजुर्गों को शाम ढलने के बाद घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं, अगर किसान खेत में काम करने के लिए जा भी रहे हैं तो टोली बनाकर ही जा रहे हैं और शाम ढलने से पहले ही घर वापस लौट आ रहे हैं। शाम ढलने के साथ ही घर के बाहर अलाव जलाया जा रहा है। कई लोग रतजगा भी कर रहे हंै।
Published on:
19 Nov 2022 01:17 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
