
मैनेजमेंट में शोध की रेस... 117 सीट के लिए 458 विद्यार्थियों ने किए आवेदन
इंदौर. विषयवार शोध की दौड़ में जहां देवीअहिल्या विश्वविद्यालय में वाणिज्य पाठशाला की सबसे अधिक 168 सीटें खाली हैं, वहीं मैनेजमेंट की 117 सीटें रिक्त हैं। मैनेजमेंट में पीएचडी के लिए 458 विद्यार्थियों ने आवेदन किया, जो बता रहा है कि ज्यादा रुझान मैनेजमेंट की ओर है, वहीं वाणिज्य की 168 सीट के लिए 295 आवेदन आए हैं। मालूम हो, डीएवीवी में 21 अक्टूबर को 693 सीट के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा होना है, जिसमें 3219 विद्यार्थी शामिल होंंगे।
आंकड़ों पर नजर डालें तो पत्रकारिता पाठ्यक्रम भी विद्यार्थियों की रुचि का विषय बना हुआ है। मॉस कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में शोध की 5 सीट के लिए 36 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कम्प्युटर का जमाना है तो विद्यार्थियों की दौड़ आइटी, कम्प्युटर साइंस और इससे जुड़े विषयों की ओर भी ज्यादा है। कम्प्युटर साइंस की 11 सीट के लिए 92 तथा कम्प्युटर इंजीनियरिंग की 4 सीट के लिए 28 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं।
किस पाठ्यक्रम की कितनी सीटें और कितने आवेदन
मैनेजमेंट की 117 सीट-458 आवेदन, वाणिज्य (कॉमर्स) की 168 सीट-295 आवेदन, अंग्रेजी लिटरेचर की 15 सीट-196 आवेदन, उर्दू की 17 सीट-4 आवेदन, जूलॉजी की 33 सीट-149 आवेदन, मॉस कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म की 5 सीट-36 आवेदन, हिंदी लिटरेचर की 8 सीट-178 आवेदन, संस्कृत की 7 सीट -22 आवेदन, म्यूजिक एंड डांस की 7 सीट-31 आवेदन, इतिहास की 8 सीट-152 आवेदन, अर्थशास्त्र की 18सीट-116 आवेदन, सोशलॉजी की 5 सीट-106 आवेदन, जियोग्राफी की 12 सीट-112 आवेदन, होमसाइंस की 8 सीट-41 आवेदन, फिजिकल एजुकेशन की 3 सीट-43 आवेदन, एजुकेशन की 25 सीट-84 आवेदन, कम्प्युटर साइंस की 11 सीट- 92 आवेदन, कम्प्युटर इंजीनियरिंग की 4 सीट- 28 आवेदन, इलेक्ट्रानिक एंड इंस्ट्रूमेंटल इंजीनियरिंग की 1 सीट-2 आवेदन, इलेक्ट्राॅनिक एंड टेलिकम्युनिकेशन की 6 सीट-20 आवेदन, आइटी की 2 सीट-7 आवेदन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग की 6 सीट-24 आवेदन, एप्लायड कैमेस्ट्री की 5 सीट-2 आवेदन, एप्लायड मैथेमेटिक्स की 9 सीट-13 आवेदन, एप्लायड फिजिक्स 4 सीट-2 आवेदन, डाटा साइंस 4 सीट-16 आवेदन, इलेक्ट्राॅनिक्स की 9 सीट-2 आवेदन, एनर्जी एंड एनवायरमेंट की 3 सीट-7 आवेदन, इंस्ट्रूमेंटेशन की 2 सीट-शून्य आवेदन, लॉ की 9 सीट-192 आवेदन, बायो कैमेस्ट्री की 2 सीट-48 आवेदन, बायो टेक्नोलॉजी की 10 सीट-80 आवेदन, बॉटनी की 16 सीट-100 आवेदन, लाइफ साइसं की 5 सीट-48 आवेदन, कैमेस्ट्री की 27 सीट-172 आवेदन, मैथेमेटिक्स की 19 सीट-82 आवेदन, फिजिक्स की 61 सीट-101 आवेदन, फार्मेसी की 17 सीट-34 आवेदन, सोशल वर्क की 3 सीट-61 आवेदन तथा पॉलिटिकल साइंस की 5 सीट के लिए 87 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
Published on:
26 Oct 2023 02:14 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
