16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजार में बंद हुआ 5 रुपये का नोट !

शहर के प्रमुख बाजारों में 5 रुपये का नोट चलना बंद होत जा रहा है और इसके पीछे कोई ठोस वजह सामने नहीं आ रही है।

2 min read
Google source verification
5 rupees note ban in market

5 rupees note ban in market

इंदौर. शहर के प्रमुख बाजारों में 5 रुपये का नोट चलना बंद होत जा रहा है और इसके पीछे कोई ठोस वजह सामने नहीं आ रही है। नोट न लेने वाले दुकानदार भी कोई वजह नहीं बता रहे हैं लेकिन तेजी से ये बात फैल रही है कि नोट बंद हो रहा है इस वजह से यह बाजार में से गायब होता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का कहना है कि नोट चलन से बंद नहीं किया गया है और अगर कोई भी व्यक्ति नोट लेने से मना करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। शहर के प्रमुख बाजारों के अलावा पेट्रोल पंप, रिटेल शॉप आदि पर भी इसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

विजय नगर के राजा शर्मा ने बताया कि लगभग एक सप्ताह से यह समस्या है और अब धीरे धीरे यह अफवाह फैलती ही जा रही है। दुकानदार कह रहे हैं कि हमसे कोई नोट स्वीकार नहीं कर रहा है इसलिए हम आपसे भी नहीं ले सकते। तिलक नगर के अर्जुन यादव ने बताया कि कुछ दिन मुझसे तो बड़ी रिटेल शॉप पर भी नोट लेने से इनकार कर दिया गया वहीं कुसुम मिश्रा ने बताया कि उनसे एक पेट्रोल पंप पर भी पांच रुपए का नोट नहीं लिया गया।

तुरंत करें शिकायत
आरबीआई के रीजनल कार्यालय के अधिकारी बताते हैं कि नोट बंद करने को लेकर कोई नोटिफिकेशन नहीं निकाला गया है। करंसी नहीं लेने वालों के खिलाफ आईपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है। अगर बैंक और वित्तीय संस्था नोट लेने से मना करती है तो इस स्थिति में आरबीआई को शिकायत की जा सकती है।

10 के सिक्के पर भी उड़ी थी अफवाह
कुछ समय पहले 10 के सिक्के पर भी अफवाह उड़ी थी कि इसे बंद किया जा रहा है। इसके बाद आरबीआई ने जब बयान जारी किया तब लोगों को इसका डर दूर हुआ। उस वक्त भी लोगों ने अफवाह की वजह से 10 के सिक्के लेना बंद कर दिया था।