13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर में खुली 57 दुकान चौपाटी, आप भी लीजिये व्यंजनों का मजा, देखें वीडियो

आप भी अगर खाने पीने के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके के लिए बहुत अच्छी खबर है, देशभर में प्रसिद्ध इंदौर की 56 दुकान के बाद अब 57 दुकानें भी शुरू हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
57dukan.jpg

इंदौर. आप भी अगर खाने पीने के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके के लिए बहुत अच्छी खबर है, देशभर में प्रसिद्ध इंदौर की 56 दुकान के बाद अब 57 दुकानें भी शुरू हो गई है। यहां पर आपको कई प्रकार के व्यंजन खाने को मिलेंगे, इस नई चौपाटी के शुरू होने से उन लोगों को फायदा हुआ है, जो लोग किसी कारणवश 56 दुकान पर नहीं पहुंच पाते थे। ऐसे में अगर आप भी इंदौर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में निवास करते हैं, तो यह स्पॉट आपके के लिए सौगात बनकर आया है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में अब 57 दुकान भी खुल गई है, ये दुकान अन्नपूर्णा क्षेत्र में खुली है, इस कारण जो लोग इंदौर के राजेंद्र नगर, भंवरकुआं, गोपुर चौराहा, माणिकबाग रोड, महूनाका आदि क्षेत्र में रहते हैं, तो 57 दुकान आपको बहुत पास पड़ेगी, क्योंकि ५६ दुकान पलासिया क्षेत्र में स्थित है, जो इन क्षेत्रों से काफी दूर है।

इंदौर में यहां खुली है ये दुकानें
आपको बतादें कि इंदौर की 56 दुकान की तर्ज पर ही इंदौर में 57 दुकानें भी खुली है, ये दुकानें इंदौर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में बने तालाब के समीप स्थित एक गार्डन में खोली गई है। आप अन्नपूर्णा क्षेत्र में पहुंचने के बाद तलाब के समीप जाएंगे, तो वहीं आपको चौपाटी नजर आने लगेगी। आपको यहां पर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट और जायकेदार व्यंजनों का आनंद मिलेगा। आप चाहे तो दो पहिया वाहन से महूनाका से सीधे अन्नपूर्णा मंदिर तक आ जाएं, फिर थोड़ा सा आगे चलने पर वहीं आपको लेफ्ट साइड में एक गली नजर आएगी, बस उसी में अंदर जाने पर आपको चौपाटी नजर आ जाएगी।

यह भी पढ़ेः आम बजट में बड़ी घोषणा-अब 7 लाख तक नहीं लगेगा टैक्स