
Indore News : आरई-2 रोड में बाधित 600 मकान हटाए
इंदौर. भूरी टेकरी से नेमावर रोड होते हुए नायता मुंडला स्थित नए आरटीओ ऑफिस तक आरई-2 का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसे नगर निगम योजना शाखा और इंदौर विकास प्राधिकरण मिलकर बना रहे हैं। निर्माणाधीन रोड के शेष भाग में भूरी टेकरी के करीब 800 परिवार बाधित थे, जो ट्रांजिट शेल्टर हाउस (पतरे के मकान) में रह रहे थे। इनमें से 600 परिवारों को भूरी टेकरी पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने फ्लैट में शिफ्ट करने के बाद पतरे के मकानों को हटा दिया गया। बचे 200 मकानों को 2 दिन में हटाएंगे। इन मकानों के हटने से अब लंबे समय से अटके पड़े रोड निर्माण कार्य को गति मिलेगी।
मास्टर प्लान में प्रस्तावित आरई-2 के 4.5 किलोमीटर टुकड़े को निगम योजना शाखा बना रहा है। यह सडक़ 45 मीटर यानी 150 फीट चौड़ी बनेगी। इसकी निर्माण लागत करीब 42 करोड़ रुपए है। पहले चरण में 24 मीटर तक सीमेंट-कांक्रीट किया जा रहा है। इस पर लगभग 35 करोड़ रुपए खर्च होंगे। निगम अभी 4.5 में से 2 किलोमीटर तक रोड बना रहा है। स्कीम-140 में 700 मीटर सडक़ का हिस्सा आइडीए ने बना रखा है। रोड के बाकी हिस्से में वह काम कर रहा है। बिचौली से कनाडिय़ा रोड के बीच 1.7 किलो मीटर में आइडीए रोड बना रहा है। यह निगम के भूरी टेकरी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई गई आवासीय बिङ्क्षल्डग के सामने से निकलेगा।
निर्माण कार्य को मिलेगी गति
निर्माणाधीन आरई-2 के शेष भाग में भूरी टेकरी के करीब 800 परिवार बाधित थे, जो पांच वर्ष से ट्रांजिट शेल्टर हाउस में रह रहे थे। पिछले दिनों 800 में से 600 परिवारों को भूरी टेकरी पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने फ्लैट्स में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद पतरे के मकानों को हटाया गया। निगम ने 600 पतरे के मकान हटा दिए हैं। बचे 200 मकानों को दो दिन में हटाया जाएगा। इन मकानों के हटने से अब लंबे समय से अटके रोड निर्माण कार्य को गति मिलेगी।
रास्ता हो गया साफ
मकानों को हटाने की कार्रवाई प्रधानमंत्री आवास योजना के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा के निर्देशन में हुई। इसमें योजना से जुड़ी संतोषी गुप्ता ने सहयोग किया। अधीक्षण यंत्री शर्मा का कहना है कि आइडीए के निर्माणाधीन आरई- 2 रोड के शेष भाग का रास्ता बाधाओं के हटने से साफ हो गया। रोड की जगह निर्मित 800 से अधिक ट्रांजिट हाउस में से 600 को हटा दिया है। लगभग 200 बचे हुए हाउस 2 दिन में हटा दिए जाएंगे। बाधाओं के हटने से बचे हुए भाग पर आइडीए शीघ्र ही रोड निर्माण प्रारंभ करेगा। ट्रांजिट हाउस में निवासरत सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित आवासीय फ्लैट में शिफ्ट किया गया है।
Published on:
08 Aug 2022 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
