तीन बार कुलपति चयन की पैनल भंग होने के बाद राजभवन ने प्रो.धाकड़ के नाम पर मुहर लगाई है। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के कुलपति चयन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद 16 सितंबर 2015 को मेडिकल यूनिवर्सिटी (जबलपुर), 3 फरवरी 2016 को अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी यूनिवर्सिटी (भोपाल) और 20 मई 2016 को राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला यूनिवर्सिटी (ग्वालियर) के कुलपति चयन की प्रक्रिया चल रही है। इन यूनिवर्सिटी में कुलपति बनने के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 साल निर्धारित कर दी गई।