scriptव्यापारी से 2 लाख की उगाही करने आए 7 आरोपी गिरफ्तार | 7 accused who came to extort 2 lakh from businessman arrested | Patrika News

व्यापारी से 2 लाख की उगाही करने आए 7 आरोपी गिरफ्तार

locationइंदौरPublished: Sep 24, 2022 01:51:03 am

– फर्जी पत्रकार बनकर कर रहे थे वसूली, आरोपियों में 2 महिलाएं भी

vasuli.jpg

इंदौर/पीथमपुर। फर्जी पत्रकार बनकर व्यापारी से 2 लाख की उगाही करने आए गिरोह के सात सदस्यों को गुरुवार रात पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। बता दें कि अभी नगर में यू-ट्यूब पत्रकारों की बाढ़ सी आ गई है। पिछले कुछ दिनों से पीथमपुर में कुछ लोग व्यापारियों के पास पहुंचकर अपने आप को पत्रकार बताते हुए अवैध तरीके से वसूली करने में लगे हैंं। मंगलवार को इस गिरोह ने हूटर लगे चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 09 सिटी 2482 से आए और व्यापारी सुभाष जायसवाल से मुलाकात की और उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर 2 लाख रुपए की मांग कर चले गए।

व्यापारी की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस
व्यापारी ने इसकी जानकरी पुलिस को दी। पुलिस ने लगातार मिल रही इस तरह की शिकायतों को तत्काल जांच में लिया। पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की पड़ताल शुरू की। गुरुवार रात आजाद चौराहे से सभी आरोपियों को एक अन्य व्यापारी को धमकाकर पैसे मांगते हुए गिरफ्तार कर लिया।

ये आए गिरफ्त में
पुलिस ने कपिल (30) पिता भगवानदास असोलिया निवासी गांधीग्राम थाना खजराना, अमित (36) पिता जयपाल लालवानी निवासी शुभम ग्रीन कॉलोनी, कमल (41) पिता कैलाश चंद्र चौहान निवासी विद्दा पैलेस एरोड्रम क्षेत्र इंदौर, पवन (40) पिता रमेशचंद्र सोलंकी निवासी रामानंद नगर इंदौर, पुष्पा (38) पति गोपाल यादव निवासी मुसाखेड़ी रिंगरोड चोराहा थाना आजाद नगर, गरिमा (35) पति शनी मकरानी निवासी परदेशीपुरा सांई मंदिर के पास, नितिन (32) पिता सीताराम कनारे निवासी बीएनपी कॉलोनी देवास थाना को गिरफ्तार किया। साथ पुलिस ने उनके वाहन को भी जब्त कर लिया।

मुझे शिकायत मिली थी कि कुछ लोग पीथमपुर में अलग अलग सस्थानों के संचालकों पर दबाव बनाकर अवैध रूप से पैसों की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने सेक्टर-एक स्थित आजाद चौक चौराहे से एक व्यापारी से अवैध रूप लेनदेन की बात करते सभी आरोपियों को पकड़ लिया। उनको थाने में ले जाकर पूछताछ की गई, जिसमें सभी फर्जी पत्रकार निकले।
– आदित्यप्रताप सिंह, एसपी धार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो