क्लास टीचर शर्मा ने मामले के संबंध में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही। इस पर प्रिंसिपल सुषमा बैस ने मना कर दिया। उन्होंने कहा, पहले अंकसूची खुद खोजें। दो-तीन दिन बाद भी अंकसूची नहीं मिलीं तो शिक्षकों ने फिर से प्रिंसिपल को एफआईआर कराने को कहा, तो उन्होंने मंगलवार को एफआईआर कराने के बदले क्लास टीचर को नोटिस देकर दो दिन में अंकसूची ढूंढने के निर्देश दिए हैं। प्रिंसिपल सुषमा बैस ने बताया, दो दिन में नहीं मिलीं तो पुलिस में मामले को लेकर जाएंगे।