
ट्रक मे 25 भरा टन मक्का, सीट के नीचे 80 किलो अफीम
इंदौर. ट्रक के अंदर करीब 25 टन मक्का भरा और आगे केबिन में ड्राइवर व कंडक्टर की सीट के नीचे बने विशेष कैबिनेट में भर रखी थी करीब ढाई करोड़ रुपए की 80 किलो अफीम। ढाबे पर ट्रक की जांच की तो ड्राइवर मक्का ले जाने की जानकारी देता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सीटों को उठाया तो राजफाश हो गया। फिल्म पुष्पा की स्टाइल में हो रही अफीम की इस तस्करी के मामले को नारकोटिक्स विंग ने पकड़ा है। एडिशनल एसपी हेमलता अग्रवाल के मुताबिक, टीम ने शुक्रवार रात बेटमा क्षेत्र के हाईवे पर खड़े ट्रक को पकड़ा। डीएसपी सतोष हाडा, एसआइ अजय शर्मा की टीम मौके पर पहुंची। ट्रक से सुजानाराम पिता ठाकरा निवासी बाडबेर, राजस्थान को पकड़ा। ड्राइवर का कहना था कि ट्रक में मक्का भरा हुआ है, जिसे वह अमहादाबाद ( गुजरात) ले जा रहा है। टीम ने जांच की तो करीब 25 टन मक्का भरा मिला।
अफीम की कीमत 2.40 करोड़
पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रक के केबिन की जांच की। ड्राइवर व कंडक्टर की सीट को वेल्डिंग कर जोड़ा गया था। टीम ने सीट को उठाकर देखा तो विशेष कैबिनेट में अफीम भरी मिली। करीब 110 पैकेट में 80 किलो अफीम मिली। इसकी कीमत करीब 2 करोड़ 40 लाख है। आरोपी से पता चला कि उसने मणिपुर से अफीम भरी थी, रास्ते में एक व्यापारी का मक्का भरा और गुजरात जा रहा था। तस्करी करने वाले अन्य लोगों का पता चला है, पुलिस जांच कर रही है।
आदतन अपराधियों से मिली ब्राउन शुगर
इंदौर. पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर सुपर कॉरिडोर इलाके में घेराबंदी कर गोलू उर्फ नीरज निवासी नंदा नगर और नितिन पंवार निवासी बिजासन नगर को पकड़ा।। इनसे 15 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। दोनों आरोपी आदतन अपराधी है और इन पर कई आपराधिक मामले दर्ज है।
Published on:
30 Apr 2023 12:04 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
