इतना ही नहीं उसी दौरान इंदौर की एक सभा में कैलाश ने आमिर पर निशाना साधा था। कैलाश ने इशारों-इशारों में आमिर की आने वाली फिल्म 'दंगल' को लेकर कहा था कि, 'अभी एक का (शाहरुख खान) इलाज हुआ है, अब दूसरे (आमिर खान) का बाकी है। सब ध्यान रखना, दंगल में मंगल करना है।' बता दें ऐसा उन्होंने शाहरुख़ और आमिर के असहिष्णुता को लेकर दिए गए बयान के बाद कहा था।