12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगातार 36 घंटे चली स्पर्धा में देशभर की इन 30 टीमों के 163 स्टूडेंट्स ने दिखाया दमखम

एक्रोपोलिस कॉलेज में क्रियेता स्मार्ट इंडिया हैकॅथान प्रतियोगिता का आयोजन।

2 min read
Google source verification
लगातार 36 घंटे चली स्पर्धा में देशभर की इन 30 टीमों के 163 स्टूडेंट्स ने दिखाया दमखम

लगातार 36 घंटे चली स्पर्धा में देशभर की इन 30 टीमों के 163 स्टूडेंट्स ने दिखाया दमखम

इंदौर. एक्रोपोलिस इंस्टीट्यूट में इनोवेशन, आंत्रप्रन्योरशीप और स्टार्टअप्स के प्रति स्टूडेंट्स का रूझान बढ़ाने व उनकी सॉफ्टवेयर स्कील्स को मजबूती देने के उद्देश्य से क्रियेता स्मार्ट इंडिया हैकॅथान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लगातार 36 घंटे चलने वाली इस स्पर्धा में देशभर से कुल 30 टीमों के 163 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इस राष्ट्रीय स्तर कोडिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को वेब डेवलपमेंट, डेटा साइंस, मोबाइल ऐप डॅवलपमेंट, साइबर सिक्युरिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डोमेन से जुड़े किसी एक विषय को अपनी स्कील्स और रूचि अनुसार चुनकर उनकी वास्तविक जीवन की महत्वपूर्ण समस्याओं को नवीनतम टेक्नालॉजी व साॅफ्टवेयर के माध्यम से समाधान खोजना था। प्रतियोगिता में युवाओं का उत्साह देखते बन रहा था। कई घंटों तक चले प्रतियोगिता में युवाओं की प्रतिभा देखने को मिली। प्रतियोगिता में सम्राट अशोक टेक्नोलॉजीकल इंस्टीट्यूट, विदिशा की क्लम्सी कोडर्स टीम ने प्रथम, अनिल निरूकोंडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नाेलॉजी एंड साइंस आंध्रप्रदेश की टेक जायंट्स टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। एक्रोपोलिस ग्रुप के चेयरमैन गौरव सोजतिया, डायरेक्टर डॉ. एससी शर्मा, डीन एकेडमिक्स डॉ. सुरेश जैन ने सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को बधाई दी।

मेंटरिग व इवेल्यूएशन
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को नामी सॉफ्टवेयर कंपनियों जैसे इंपेटस, कंसल्टेड, परसिस्टेंट, यश टेक्नाेलॉजी व गायरिक्स आदि के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। सभी टीमों का 3 राउंड में मेंटरिग व इवेल्यूएशन किया गया। वेब डेवलपमेंट डोमेन में सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन किए गए। प्रतियोगिता में टीम की अप्रोच और इनोवेशन के आधार पर निर्णायक डॉ. राम विलास पचोरी आइआइटी इंदौर, आदित्य व्यास, दृष्टि सीपीएस, आइआइटी इंदौर, आइटी कंपनियों के सदस्य सुनील साहू, मनीष वर्मा, आशुतोष यादव और एमएसएमई इंदौर के सदस्य गौरव गोयल द्वारा विजेता घोषित किए गए। प्रतियोगिता में सम्राट अशोक टेक्नोलॉजीकल इंस्टीट्यूट, विदिशा की क्लम्सी कोडर्स टीम ने प्रथम, अनिल निरूकोंडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नाेलॉजी एंड साइंस आंध्रप्रदेश की टेक जायंट्स टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। एक्रोपोलिस ग्रुप के चेयरमैन गौरव सोजतिया, डायरेक्टर डॉ. एससी शर्मा, डीन एकेडमिक्स डॉ. सुरेश जैन ने सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को बधाई दी।