
खालिस्तान समर्थकों की हरकत, विरोध में एक जाजम पर आए सिख नेता
इंदौर। श्री गुरुसिंघसभा और खालसा कॉलेज के चुनाव को लेकर सिख समाज के गुटों में तलवारें खिंची हुई है। पैनल एक-दूसरे को निपटाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है, लेकिन कल सारे गुटों के प्रमुख नेता एक जाजम पर खड़े थे। बात थी तिरंगे के सम्मान की। प्रदर्शन के पीछे भाजपा थी जिसके संगठन ने सभी से आग्रह किया था ताकि समाज की तरफ से संदेश अच्छा जाए।
पंजाब में पुलिस की अमृतपाल की घेराबंदी के बाद में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और लंदन में सिख समाज के कुछ लोगों ने प्रदर्शन किए। दूतावास व अन्य जगह से तिरंगे झंडे भी निकाले गए जिसके अपमान पर इंदौर के सिख समाज ने एक जाजम पर आकर हरकत का विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन में पहली बार इंदौर सिख समाज के दिग्गज नेता एक साथ दिखाई दे रहे थे। श्री गुरुसिंघ सभा की तरफ से अध्यक्ष रिंकू भाटिया व महासचिव राजा गांधी थे जो खंडा पैनल से ताल्लुक रखते हैं। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष मोनू भाटिया भी पहली बार इस प्रकार के आयोजन में पहुंचे। उनको देखकर पूरा समाज चकित था।
चढ़दीकला ग्रुप की ओर से हरप्रीतसिंह बक्शी थे तो खालसा पैनल यानी बॉबी छाबड़ा की पैनल का नेतृत्व जसबीरसिंह छाबड़ा जस्सा कर रहे थे। उसके अलावा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा, नगर कार्यालय मंत्री ऋषिसिंह खनुजा, सीटू छाबड़ा और भाजयुमो नेता सन्नी टुटेजा व गुरवीन छाबड़ा भी प्रमुख रूप से मौजूद थे। इनके अलावा वरिष्ठ नेता त्रिलोचनसिंह वासू और दानवीरसिंह छाबड़ा की लंबे समय बाद उपस्थिति भी चर्चा का विषय थी।
चौंकाने वाली बात ये है कि पहली बार समाज के इतने नेता किसी प्रदर्शन में एक जाजम पर आए। आमतौर पर खींचतान के चलते दूरी बनाकर चलते हैं। यहां तक कि नगर कीर्तनों में भी सभी नेता अपने गुटों के साथ अलग जत्थों में चलते नजर आते हैं तो कुछ मंच लगाकर स्वागत करने में विश्वास रखते हैं।
नहीं चाहिए खालिस्तान
प्रदर्शन के दौरान सिख नेताओं ने अपनी बात भी रखी। सभा के महामंत्री राजा गांधई का कहना था कि हमको खालिस्तान में रहने की आदत नहीं है हमको तो भरे स्थान में रहना अच्छा लगता है। हमको नहीं चाहिए खालिस्तान। ये सुनकर जमकर तालियां बजी। संचालन कर रहे बक्शी ने एक-एक कर सभी को बात रखने के लिए बुलाया।
चुनाव को लेकर जारी किए थे निर्देश
अमृतसर से आए प्रतिनिधि मंडल ने पिछले दिनों श्री गुरुसिंघ सभा के चुनाव को लेकर निर्देश जारी किए थे। उसके चलते पिछले कुछ दिनों से मतदाताओं को लेकर काम चल रहा है। जिनके नाम छूट गए हैं वे आवेदन कर रहे हैं ताकि आने वाले दिनों में होने वाले चुनाव में वोट डाल सकें। मतदाता बढ़ाने के लिए खंडा पैनल, खालसा पैनल और मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष भाटिया की टीम पूरी ताकत से जुटी हुई है। समाज की राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा ये अभी कहा नहीं जा सकता, लेकिन आज का नजारा देख कई के समीकरण बिगड़ गए।
अध्यक्ष ने घुमाई चकरी
विदेश में तिरंगा निकालने की घटना को भाजपा ने काफी गंभीरता से लिया है। इसको लेकर प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने प्रदेश के जिला अध्यक्षों को काम पर लगाया। संदेश मिलते ही नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने एक-एक कर सभी सिख समाज के नेताओं को संपर्क किया। कहना था कि तिरंगे के अपमान को लेकर हमको प्रदर्शन करना चाहिए। उनकी बात सुनकर सभी ने एक सुर में सहमति दी। एक ही संदेश सभी को दिया गया जिस पर अपना-अपना नाम लिखकर सभी ने प्रसारित किया। असर ये हुआ कि अच्छी संख्या में समाज रीगल चौराहे पर एकत्र हो गया।
Published on:
22 Mar 2023 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
