16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवाबाजी के लिए कार पर लगाए हूटरों की निकाली हवा

- परिवहन विभाग ने की कार्रवाई तीन वाहनों के चालान काटे, जारी रहेगा अभियान  

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Aug 24, 2018

hootar horn news

हवाबाजी के लिए कार पर लगाए हूटरों की निकाली हवा

इंदौर। शहर व आसपास चार पहिया वाहनों में हूटर लगाकर हवाबाजी करने वाले वाहनों की गुरुवार को परिवहन विभाग के उडऩदस्ते ने हवा निकाल दी। किसी ने सांसद प्रतिनिधि के नाम तो किसी ने मोदी विचार मंच के सदस्य होने के नाते ही अपने वाहनों पर हूटर टांग रखे थे। जब वाहनों को रोका तो ये रौब दिखाने और अपने नेता से बात करवाने की जिद पर भी अड़े रहे। बाद में विभाग ने चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्रवाई की बात कहते हुए तीनों वाहनों के हूटर निकालकर जब्त करते हुए चालान भी काटे। इस दौरान करीब ९ हजार ५०० रुपए चालान के रूप में जमा करवाए गए। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

दअरसल, चुनाव आयोग ने निर्देश दिए थे कि बिना अनुमति के वाहनों पर हूटर नहीं लगाए जाएं। सभी अधिकारियों के वाहनों से भी हूटर हटाने के लिए निर्देश जारी किए गए थे। इसके बाद परिवहन आयुक्त ने सभी जिला परिवहन अधिकारियों को अभियान चलाकर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए थे। उक्त आदेश पर गुरुवार को परिवहन उडऩदस्ता प्रभारी किशोरसिंह बघेल ने बायपास टोल नाके पर हूटर लगा एक वाहन एमपी १३ एल १००४ को रोका गया। उक्त वाहन पर नरेंद्र मोदी विचार मंच, आईटी सेल उज्जैन के जिला उपाध्यक्ष की प्लेट भी लगी थी। उक्त वाहन चालक ने खुद को पार्टी का नेता बताते हुए कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया। इस पर आयोग के निर्देश का हवाला देकर वाहन का हूटर निकालकर जब्त किया गया और ३ हजार रुपए का चालान काटा गया।
सांसद प्रतिनिधि की प्लेट लगाकर टांगा हूटर

पिपल्याहाना चौराहे पर हुई कार्रवाई में सांसद प्रतिनिधि भीकनगांव की पट्टी के साथ वाहन क्र. एमपी०९सीएफ१५१५ पर हूटर लगा पाया गया। उक्त एक्सयूवी गाड़ी को रोकने पर वाहन चालक ने बताया यह सांसद नंदकुमार चौहान की प्रतिनिधि की कार है। कार पर लंबे समय से हूटर लगा है और फोन कर बात करवाने लगा। जब विभाग की टीम ने हूटर हटाने को लेकर आयोग के आदेश की बात कहीं तब जाकर वाहन चालक माना।
भारत सरकार के नाम का सहारा

पिपल्याहाना चौराहे पर ही हुई कार्रवाई में एक अन्य वाहन को रोका गया। उक्त वाहन एमपी०९बीसी७०७२ पर लाल पट्टी पर बड़े-बड़े अक्षरों में भारत सरकार सदस्य और नीचे छोटे अक्षरों में भार. खाद्य निगम लिखकर हुए हूटर लगाया हुआ था। जब वाहन चालक से लाल पट्टी लगाने के संबंध में दस्तावेज मांगे तो वह इधर-उधर की बात कर टीम को उलझाने लगा। इस वाहन के भी हूटर जब्त करते हुए ३ हजार रुपए का चालान बनाया गया।