
Indore News : कुएं-बावड़ी पर कार्रवाई हुई ठप
इंदौर. पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी पर डली स्लैब के धंसने से 36 लोगों की मौत होने के साथ कई लोग घायल हो गए। इसके बाद नगर निगम ने शहर में कुएं-बावड़ी पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की जो कि दो दिन में ही ठप पड़ गई। इसको लेकर निगमायुक्त ने कल बिल्डिंग अफसर (बीओ) और बीआई की क्लास लगाई। इस दौरान उन्होंने जहां कुएं-बावड़ी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तेजी दिखाने का कहा, वहीं अगली बैठक तक कुएं-बावड़ी की पूरी रिपोर्ट भी मांगी है।
रामनवमी यानी 30 मार्च को पटेल नगर में बावड़ी हादसा हुआ था। इसके बाद 3 अप्रैल को जिला प्रशासन, निगम और पुलिस ने मिलकर पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर, ढक्कनवाला कुआं, गाडरा खेड़ी और सुखलिया क्षेत्र में एक साथ कार्रवाई करते हुए कुएं-बावड़ी के अतिक्रण हटाए। अगले दिन 4 अप्रैल को फिर तीन जगह चोइथराम स्कूल, परसरामपुरिया स्कूल और नेहरू नगर रोड नंबर 9 पर कुएं पर किए अतिक्रमण को तोड़ा।
इसके बाद से कुएं-बावड़ी पर से अतिक्रमण हटाने को लेकर चली मुहिम ठप हो गई, जबकि निगम के पास जो 629 कुएं-बावड़ी की सूची है, उनमें से तकरीबन 150 कुएं-बावड़ी पर अतिक्रमण निगम ने चिह्नित कर रखे हैं। इसके साथ ही सूची के अतिरिक्त भी सर्वे में कुएं-बावड़ी पर अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं, किंतु इन्हें हटाने की कार्रवाई अचानक से क्यों रूक गई। इसका किसी के पास सही जवाब नहीं है।
इधर, कुएं-बावड़ी पर कार्रवाई के ठप होने पर निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने कल निगम के 19 जोन पर तैनात बीओ-बीआई की क्लास लगाई। इस दौरान उन्होंने कुएं-बावड़ी के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तेजी दिखाने के निर्देश दिए। साथ ही सर्वे कर पूरी रिपोर्ट अगली बैठक में रखने का कहा है। सर्वे के दौरान कुएं-बावड़ी पर सूचना बोर्ड लगाने और फोटोग्राफ लेने का बीओ-बीआई से कहा गया है। निगम अफसरों की मानें तो दो-तीन दिन में फिर से कुएं-बावड़ी के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
07 Apr 2023 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
