
सुबह-सुबह सफाईकर्मी महिला के पास पहुंचे अभिनेता सोनू सूद, बोली ये बात
इंदौर. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इस समय मध्यप्रदेश में हैं, वे इंदौर शहर में सुबह-सुबह एक सफाईकर्मी महिला के पास पहुंच गए और उससे काफ देर बात की, इसके बाद उन्होंने इंदौर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए आमजन को भी प्रेरित किया, अभिनेता के इस अंदाज को इंदौर के लोग काफी पसंद कर रहे हैं। आपको बतादें कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद करने के कारण अभिनेता काफी सुर्खियों में आ गए थे, वे आज भी आमजन के साथ खड़े नजर आते हैं।
स्वच्छता में पूरे देश में छह बार से नंबर 1 आने वाले इंदौर शहर के लोगों से दूसरे शहरों को लोगों को प्रेरणा लेकर इस मुकाम तक पहुंचने के लिए प्रयास करने चाहिए। वे इंदौर के पिपल्याहाना इलाके में सुबह सुबह एक महिला सफाई कर्मी अनीता बाई के पास आम आदमी की तरह पहुंच गए। महिला ने जब उन्हें देख्रा तो इतना उत्साहित हुई कि उसे खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सोनू सूद ने सबसे पहले नमस्कार किया फिर उसके बाद क्या हाल है पूछा...। सोनू सूद ने महिला से यह भी पूछा कि आप कितने बजे से उठकर सफाई करने आ जाती हैं, तो उसने सुबह पांच बजे का बताया, जिस पर वे प्रभावित होते हुए काफी देर तक बात कर कहा कि अगर लोग इन्हीं से प्रेरण लेकर अपने शहर को भी साफ सुथरा बनाएं। अनिता ने कहा कि आपको पिक्चर में देखी हूं, लेकिन आज सामने देखकर विश्वास ही नहीं हो रहा है।
सोनू सूद ने कहा कि इंदौर स्वच्छता के मामले में पूरे देश में नंबर 1 है। पिछले छह सालों से यह बुलंदी इंदौर को मिल रही है। इसी शहर के जैसे दूसरे शहरों को भी क्लीन बनाया जा सकता है, जिसके लिए हम सभी को अपनी जबाबदारी समझने की जरूरत है। अगर सभी लोग सक्रिय हो जाएंगे तो सभी शहर भी इंदौर की तरह क्लीन हो सकता है। अनिता जैसी सफाई कर्मी की जरूरत दूसरे शहरों में भी है।
Published on:
30 Dec 2022 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
