
अभिनेत्री वैशाली ठक्कर सुसाइड केस-राहुल नवलानी आया जेल से बाहर
इंदौर. टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से देशभर में मशहूर हुई अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने कुछ समय पहले इंदौर में सुसाइड कर लिया था, इस सुसाइड केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को गिरफ्तार किया था, क्योंकि अभिनेत्री द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण पड़ोसी राहुल नवलानी को बताया था, अब मुख्य आरोपी राहुल नवलानी जेल से बाहर आ गया है।
मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर सुसाइड केस का मुख्य आरोपी राहुल नवलानी जेल से बाहर आ गया है, उसे 19 जनवरी को जमानत मिल गई है, पुलिस ने उसे सुसाइड केस के मामले में 19 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था, इससे पहले वह अभिनेत्री के सुसाइड करते ही फरार हो गया था, अभिनेत्री के सुसाइड केस में राहुल नवलानी करीब 3 माह जेल के अंदर रहा, अब उसे जमानत मिल गई है, मुख्य आरोपी राहुल नवलानी के वकील की मानें तो उन्होंने कोर्ट में तर्क रखा था कि अभी तक पुलिस ने वैशाली, राहुल और उसकी पत्नी दिशा के मोबाइल से कोई डाटा रिकवर नहीं किया है। वहीं दूसरी और इस बात का भी कोई सुबूत पुलिस के पास नहीं है कि राहुल ने वैशाली की सगाई तोडऩे के लिए उसके मंगेतर को मैसेज भेजे थे। ऐसे में सिर्फ इस आधार पर कि सुसाइड नोट में आरोपित पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप हैं, आरोपित को लंबे समय तक जेल में नहीं रखा जा सकता। इस कारण सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र सोनी ने आरोपित की तरफ से प्रस्तुत तर्कों को सुनने के बाद उसे 50 हजार की जमानत और 50 हजार के मुचलका प्रस्तुत करने पर रिहा करने के आदेश दिए।
जानिये वैशाली ठक्कर सुसाइड केस पूरा मामला
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने 15 अक्टूबर 2022 को अपने ही घर में सुसाइड कर लिया था, वैशाली ने सुसाइड से पहले सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसी के पड़ोसी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिव्या द्वारा प्रताडि़त करने के कारण सुसाइड की बात लिखी गई थी, पुलिस ने अभिनेत्री के सुसाइड के कुछ ही दिन बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। सुसाइड केस के बाद राहुल ने कई खुलासे भी किए थे। उसने ये भी बताया था कि वैशाली ने सुसाइड से पहले सुसाइड नोट उसकी पत्नी दिशा को भेज दिया था, उन्होंने वैशाली से सुसाइड नहीं करने के लिए भी कहा, लेकिन वह नहीं मानी और सुसाइड कर लिया। पुलिस ने जांच के लिए मोबाइल सहित अन्य डिवाइस भी जब्त किए थे।
वैशाली ने सुसाइड नोट में लिखा था आईलवयू
एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर के सांईबाग कॉलोनी खंडवा रोड पर अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वैशाली के घर से जांच में पुलिस को सुसाइड नोट मिला था जिसमें वैशाली ने लिखा था आई लव यू मां, पापा, मुझे माफ करना। प्लीज राहुल व अन्य को सजा दिलवाना। 2.5 साल से मेंटल टॉर्चर कर रहा है। इनको सजा दिलाना वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। आपको मेरी कसम खुश रहना। आइ लव यू द मोस्ट। मैं जानती हूं मैंने क्या जंग लड़ी है। राहुल ने क्या क्या गलत नहीं किया। आपको बतादें कि राहुल अभिनेत्री वैशाली ठक्कर का पड़ोसी था और दोनों परिवार के बीच अच्छे रिश्ते भी थे।
Updated on:
20 Jan 2023 10:42 am
Published on:
20 Jan 2023 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
