
advocate on strike
Indore News.
कल वकील प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर अभिभाषक प्रतिवाद दिवस मनाएंगे। इस दौरान कोई भी वकील काम नहीं करेगा। प्रदेश के करीब 85 हजार वकील काम नहीं करेंगे। एक्ट को जल्द से जल्द लागू करने की मांग एक बार फिर सरकार के सामने रखी जाएगी।
इन्दौर अभिभाषक संघ के पूर्व-सचिव एडवोकेट गोपाल कचोलिया ने बताया है कि मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के आह्वान पर अभिभाषकगण न्यायालयीन कार्य से विरत रहेंगे। परिषद ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर यह आव्हान किया है। वकीलों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2012 में वकीलों की पंचायत में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का आश्वासन भी दिया था। इसकी बकायदा ड्राफ्टिंग भी की जा चुकी थी, लेकिन शिवराज सरकार ने एक्ट लागू नही किया।
उसी तरह कमलनाथ सरकार ने अपने चुनावी एजेंडे में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का वादा किया था, लेकिन आज तक लागू नहीं किया। इससे अभिभाषकों में गहरा रोष है। वकीलों पर हमले की घटना लगातार हो रही हैं। उनकी सुरक्षा व संरक्षण के लिए कोई कठोर कानून नहीं होने के कारण अपराधियों के हौसलें बुलन्द हैं। ऐसी घटनाों पर अंकुश लगाने के लिये एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की आवश्यकता है।
Published on:
10 Oct 2019 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
