28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुसूचित जाति मोर्चा के बाद अब अल्पसंख्यक मोर्चा के लिए आकाश का बाल हठ

बेटे की खातिर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी लगा रहे टेका

2 min read
Google source verification
akash_vijayvargiya.png

इंदौर. भाजपा में अनुसूचित जाति मोर्चा में दिनेश वर्मा की ताजपोशी कराने के बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अल्पसंख्यक मोर्चा के लिए बाल हठ करना शुरू कर दिया है। इस मोर्चे में भी वे अपनी विधानसभा से अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं। इस जिद को देखते हुए पुत्र मोह में पिता और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव भी साथ दे रहे हैं।

भाजपा के मोर्चा-प्रकोष्ठों में जिला अध्यक्ष पदों पर नियुक्तियां अंतिम दौर में चल रही हैं। कल अनुसूचित जाति मोर्चा नगर अध्यक्ष पद पर दिनेश वर्मा की ताजपोशी हो गई, जो पूर्व में दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं। ये जरूर है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में मोर्चा को खासा मजबूत किया था, लेकिन पार्टी आम तौर पर तीसरी बार नियुक्ति नहीं करती है। वे अपवाद साबित हुए। उसके पीछे की वजह विधायक आकाश हैं।

पांच में सबसे ज्यादा वोटर, कांग्रेसी फैक्टर मजबूत
गौरतलब है कि अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष के लिए शेख असलम का नाम खासा अजब था। पांच नंबर विधानसभा मं रबसे ज्यादा चुरिम वोट हैं, जिन्हे मजबूत नेता मिल जाता। इस बात की भनक कुछ कांग्रेस नेताओं को भी लग गई, जो उन्हें नागवार कर रही है। वे पूरी ताकत असलम को रोकने में लग गए। उन्होंने अपने भाजपा मित्रों को काम पर लगा दिया ताकि रोका जा सके. कवायद की जा रही है कि आकाश के अड़ने में ये खेल भी होने की संभावना है। ऐसा करके वे कांग्रेस दोस्तों को आस रा के प्रभाव मै जो नहीं चादि है कि असलम की निकल ली ताकि किसी भी हाल में वर्मा को बनाया जाए। सबसे ज्यादा अजा वर्ग उनकी विधानसभा में रहता है, जिसे साधने में आसानी होगी। इसके लिए वे विधायक रमेश मेंदोला से भी आमने-सामने होने में पीछे नहीं हटे।

मजेदार बात ये है कि मौजूदा अध्यक्ष मंजुर अहमद व मेहफ़ूज पठान जैसे खांटी मोर्चा नेता दूर से बैठकर नजारा देख रहे हैं। अब आकाश अल्पसंख्यक मोर्चा को लेकर भी अड़ गए हैं। कहना है कि तीन नंबर में मुस्लिम वर्ग भी निर्णायक होता है, इसलिए उनकी पसंद से बनाया जाए ताकि वे विधानसभा को मजबूत कर सके। इसको लेकर बे पूरी ताकत से अड़ गए हैं। उन्होंने मोती तबेला में रहने वाले समीर बा का नाम रखा है। या पूर्व में क्षेत्र से विधायक रहीं उषा ठाकुर के समर्थक भी थे। उनकी इस जिद में पिता कैलाश भी मदद कर रहे हैं।

विजयवर्गीय ने बा को बनाने के लिए मोर्चा के कुछ नेताओं से बात भी की है। बताते हैं कि दबाव के चलते नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी खामोश हैं। उन्हें मालूम है कि विरोध करने पर दो नेताओं से बुराई हो जाएगी। इधर, बा का नाम आते ही अल्पसंख्यक मोर्चा के कई नेताओं के होश उड़ गए हैं, क्योंकि उन्हें संगठन में काम का अनुभव कम है।