15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चमेलीदेवी स्कूल में पालकों ने किया हंगामा, प्रबंधन ने कहा- बच्चे आपके, मर्जी हो तो स्कूल भेजो

सुबह ९ बजे शुरू हुए हंगामे के बाद स्कूल प्रबंधन ने सुबह १० बजे पुलिस बुलाई।

2 min read
Google source verification
school

chamelidevi school

इंदौर@ न्यूज टुडे. डीपीएस स्कूल बस सडक़ हादसे के बाद अब पालकों को अपने बच्चों की चिंता सता रही है। आज सुबह सैकड़ों पालकों ने चमेलीदेवी स्कूल केसरबाग की घेराबंदी की। पालकों ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि स्कूल द्वारा जो वैन-मैजिक चलाए जा रहे हैं, उसकी जिम्मेदारी नहीं ली जा रही है। वैन चालक भी एक गाड़ी में ८ से १० बच्चों को बैठाते हंै। किसी दिन हादसा हो जाए तो जिम्मेदारी किसकी होगी। सुबह ९ बजे शुरू हुए हंगामे के बाद स्कूल प्रबंधन ने सुबह १० बजे पुलिस बुलाई।

ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ीं स्कूल बसें
सुबह से सडक़ पर उतरे अफसर और यातायात जवानों ने ४१ स्कूली वाहनों पर कार्रवाई की, जिसमें ३६ बसें शामिल थीं। कल की तरह आज दिनभर भी स्कूल बसों पर कार्रवाई की जाएगी।
खंडवा रोड लिंबोदी और रानी गेट के पास दो टीम ने स्कूल बसों की जांच की। कुछ स्कूल बसों में कैमरे नहीं मिले तो कुछ में बोनट पर भी स्कूली विद्यार्थियों को बैठाया हुआ था।
एक दिन में कार्रवाई बंद- सोमवार को परिहवन विभाग द्वारा कुछ स्कूल बसों को स्कूल परिसर में जाकर चेक किया गया, लेकिन दूसरे दिन ही कार्रवाई बंद कर दी गई। दरअसल, आज भोपाल में परिवहन मंत्री ने प्रदेश के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, आरटीओ, एआरटीओ, आरटीआई को भोपाल तलब किया है। यहां स्कूल बसों के संचालन को लेकर सुझाव लिए जाएंगे। नियम पालन के लिए गाइडलाइन बनेगी।

स्कूल वैन-मैजिक चालक हड़ताल पर
डीपीएस स्कूल बस सडक़ हादसे के बाद नींद से जागे आरटीओ और यातायात विभाग की कार्रवाई के विरोध में आज से स्कूल वैन-मैजिक चालक हड़ताल पर चले गए हंै। चालकों का कहना है कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। इस हड़ताल के कारण आज सुबह सैकड़ों पालक परेशान हुए। कोई खुद के वाहन से बच्चों को स्कूल छोडऩे गया तो किसी ने आज बच्चों को स्कूल नहीं भेजा।