
Photo Source: Patrika
MP News:इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में आए दिन एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने सोनम सहित पांच आरोपियों को इंदौर, गाजीपुर व बीना से पकड़ा है। हैं। केस में एसआइटी जांच कर रही है। आरोपी बार-बार बयान बदल रहे हैं। पुलिस के हाथ अब तक अहम सबूत नहीं लगे हैं, इसलिए एसआइटी की एक टीम तकनीकी आधार पर समानांतर जांच कर रही है।
इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दूल्हा-दुल्हन ने अपनी शादी को लेकर अखबार में विज्ञापन दिया है और सात दिन में आपत्तियां मांगी हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह विज्ञापन मध्य प्रदेश के इंदौर से है। इस पोस्ट पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। इस विज्ञापन में लिखा है कि 'मैं राहुल पिता लक्ष्मीचंद राजवानी निवासी 89-90, अशोक नगर इंदौर एवं पिंकी ठाकुर पिता किशनचंद ठाकुर निवासी, इंद्रलोक कॉलोनी इंदौर द्वारा सूचित करते हैं कि हमारी सगाई हो गई है। हम विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस संबंध में किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो प्लीज निम्न पते पर सात दिवस में लिखित में सूचित करें। राहुल पिता लक्ष्मीचंद राजवानी 101, रवि रतन पैलेस, प्रथम मंजिल, इंदौर मध्य प्रदेश'
इस पोस्ट पर किसी ने लिखा कि प्रोपर्टी खरीदने के समय जाहिर सूचना दिया करते थे। अब यह जाहिर सूचना देख लो कितना विश्वास बचा है दुनिया में।' वहीं एक अनय यूजर ने लिका कि 'अपने ग्रुप में किसी को इनकी शादी से आपत्ति हो तो सिर्फ 6 दिन ही बचे हैं।'
Published on:
16 Jun 2025 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
