
File Photo
इंदौर. करीब दो साल बाद कॉलेजों व यूनिवर्सिटी में युवा उत्सव की धूम मचेगी। उच्च शिक्षा विभाग का कार्यक्रम जारी होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। युवा उत्सव का आगाज 19 दिसंबर से होगा और जनवरी में राज्य स्तर प्रतियोगिताएं होंगी।
इस बार युवा उत्सव की थीम आजादी का अमृत महोत्सव रखी गई है। युवा उत्सव के तहत 22 विधाओं में विद्यार्थियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। कोविड के कारण प्रदेश में दो साल युवा उत्सव नहीं कराए जा सके। दूसरी लहर का असर कम होने के बाद कॉलेजों में ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन होने लगा है। इसके बाद अब सबसे बड़ी गतिविधि यानी युवा उत्सव होने जा रहा है। विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 19 से 21 दिसंबर तक इंटरक्लास कॉम्पटीशन से शुरुआत होगी। इसके बाद 28 से 30 दिसंबर तक इंटरकॉलेज, 7 से 9 जनवरी तक इंटर डिस्ट्रिक्ट और 20 से 22 जनवरी तक स्टेट लेवल युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। हालांकि, पंचायत चुनावों के चलते तिथियों में फेरबदल किए जाने की भी स्थिति निर्मित हो रही है। डीएवीवी के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. एल के त्रिपाठी ने बताया, युवा उत्सव की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को कॉलेज प्राचार्यों की बैठक बुलाई जा रही है। उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी अधिक से अधिक विधाओं में डीएवीवी की टीमें परचम लहराएगी।
कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन
उच्च शिक्षा विभाग ने कोविड को लेकर चिंता जताई है। इसलिए जारी पत्र में स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति में केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर जारी की गई कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है।
इन विधाओं में दिखेगा युवाओं का उत्साह
एकल नृत्य (शस्त्रीय), समूह नृत्य/लोक नृत्य, एकांकी, मूक अभिनय (माइम), स्किट (हास्य नाटिका), मिमिक्री (उपहास सहित अनुकरण), एकल गायन (सुगम), एकल गायन (पाश्चात्य), समूह गायन (भारतीय), समूह गायन (पाश्चात्य), शस्त्रीय एकल वादन (परकुसन), शस्त्रीय एकल वादन (नॉन परकुसन), वाद-विवाद, प्रश्रमंच, वक्तृता, स्थल चित्रण, क्ले मॉडलिंग, कोलाज, रंगोली, व्यंग्य चित्र (कार्टूनिंग) और पोस्टर मेकिंग।
Published on:
14 Dec 2021 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
