1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#UriAttack सेना भर्ती रैली: पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे युवा

दौड़ में बाहर हो गए ढाई हजार उम्मीदवार, धार के युवाओं ने दिखाया जौहर, 150 के पास होने की उम्मीद, 3217 उम्मीदवार ही पहुंचे

3 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Sep 22, 2016

after uri tererist attack army recruitment rally i

after uri tererist attack army recruitment rally in madhya pradesh


धार. देश
की सेवा के लिए सेना में भर्ती होकर न केवल अपने जज्बे को अंजाम देने
बल्कि परिवार का नाम रोशन करने की आस लिए भले ही धार जिले से 4 हजार 284
अभ्यर्थियों ने पंजीयन करवाया था, लेकिन बुधवार को मैदान पर टेस्ट देने
करीब 3217 उम्मीदवार ही पहुंच पाए।
इनमें से भी करीब 212 उम्मीदवार
ऊंचाई के माप को छू नहीं पाए तो 3 हजार 5 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए।
हालांकि 400 मीटर के चार राउंड लगाने में ढाई हजार का दम फूल गया और दौड़
के पैमाने पर केवल 504 उम्मीदवार ही पास हो पाए। इसके बाद के पैमानों जैसे
बीम, सीना, लांग जंप, मेडिकल आदि की कसौटी पार करने के बाद जिले से 150
उम्मीदवार के रिटर्न टेस्ट तक पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है। यह पहला
मौका है, जब सेना भर्ती रैली में जिलेभर से इतनी संख्या में युवा पहुंचे।

यह भी पढ़ें:-कैलाश ने मचाई MP की भाजपा में हलचल, दिल्ली चुप

सुबह 6 बजे तक करना पड़ा दौड़ का इंतजार : रात
करीब 1 बजे से मैदान में शुरू हुई एंट्री के बाद ऊंचाई और कम्प्यूटर में
नाम दर्ज की प्रक्रिया के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण मैदान के मुहाने पर
रोके गए अभ्यर्थियों को सुबह 6 बजे तक दौड़ का इंतजार करना पड़ा। हालांकि
इस दौरान उम्मीदवारों को सुस्ताने का मौका मिल गया, जिससे दौड़ के लिए
उनमें स्फूर्ति आ गई। करीब सवा 6 बजे से शुरू हुई दौड़ साढ़े 9 बजे तक चली,
जिसमें 2 हजार 501 अभ्यर्थी बाहर हो गए।

यह भी पढ़ें:- 4 साल की बच्ची से करवाते थे घर के काम, गर्म पॉलीथीन से जलाता था पिता.

चुने
गए उम्मीदवारों को साई खेल मैदान के तीरंदाजी कोर्ट में ले जाया गया,
जहां बीम, सीने, लांग जंप, मेडिकल जैसे टेस्ट के लिए शाम तक प्रक्रिया चलती
रही। हालांकि अंधेरा होने के बाद मेडिकल टेस्ट नहीं हो सका। अब गुरुवार
सुबह से बचे हुए अभ्यर्थियों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा, जिनमें से
उत्तीर्ण उम्मीदवारों को नवंबर में महू आर्मी सेंटर पर रिटर्न टेस्ट के
लिए एडमिट कार्ड दे दिए जाएंगे।



कलेक्टर ने लिया जायजा : इधर
सेना भर्ती में दौड़ प्रतियोगिता के दौरान बुधवार सुबह कलेक्टर श्रीमन
शुक्ला, एडीएम डीके नागेंद्र, जिला पंचायत सीईओ आरके चौधरी, सेना भर्ती
नोडल अधिकारी बिहारी सिंह के साथ पहुंचे, जहां सेना अधिकारियों के साथ
उन्होंने दौड़ में शामिल अभ्यर्थियों को हरी झंडी दिखाई। इसके पूर्व जबलपुर
से आए ऑब्जर्वर बिग्रेडियर मकोल ने भी सेना अधिकारियों से जानकारी ली।

Army recruitment rally at dhar

भिंड
के एडमिट कार्ड से धार भर्ती रैली के दौरान एक उम्मीदवार ऐसा भी सामने
आया, जिसके पास भिंड सेना भर्ती रैली का एडमिट कार्ड मिला। हालांकि पुलिस
का कहना है कि वह केवल भर्ती देखने आया था, जिसे मेन गेट पर ही रोक लिया
गया, लेकिन सेना अधिकारियों का कहना है कि वह सेना भर्ती में गलत तरीके से
शामिल होने आया था, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि
यह युवक भिंड जिले की नाहर तहसील का रहने वाला है, जिसे कुछ देर कोतवालीपर
बैठाए रखने के बाद छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें:-Video Icon प्रेमिका की हत्या कर दफनाया, कब्र के ऊपर सोता रहा यह LOVER

आज देवास जिले की भर्ती :
21 सितंबर से शुरू हुई सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन देवास जिले के
अभ्यर्थी जोर आजमाइश करेंगे। पहले दिन धार जिले के लगभग साढ़े तीन हजार
अभ्यर्थी शामिल हुए थे, वहीं आज देवास जिले के 4396 पंजीयन के बदले लगभग
इतनी ही उपस्थिति का अनुमान लगाया जा रहा है।

मेडिकल में 78 में से 47 पास
इधर
चुने गए उम्मीदवारों की दस्तावेजी जांच के साथ मेडिकल चेकअप भी किया जा
रहा था। 78 अभ्यर्थियों को मेडिकल चेकअप के लिए कतारबद्ध किया जा चुका
था।इनमें से 47 पास हुए सेना भर्ती निर्देशक राजीव कुमार के अनुसार शेष
अभ्यर्थियों का मेडिकल चेकअप गुरुवार सुबह से किया जाएगा।

Army recruitment rally at dhar