इंदौर. एसोसिएशन ऑफ इंड्रस्टी (एआइएमपी) मप्र के पोलो ग्राउंड स्थित कार्यालय में बजट परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस दौरान उद्योगपति, सीए और विद्यार्थियों ने अपनी राय रखी। इस मौके पर योगेश मेहता, तरुण व्यास, प्रमोद डफरिया, अजीत सिंह नारंग, गौतम कोठारी, सीए राजेश सहलोत, हरिश नागर, आरएस गोयल, सीए राजेश मेहता सहित कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।