5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लाइट निरस्त होने से हवाई यात्रियों की संख्या में गिरावट

- जून की तुलना में पिछले माह 4971 कम यात्रियों ने किया सफर

2 min read
Google source verification
फ्लाइट निरस्त होने से हवाई यात्रियों की संख्या में गिरावट

फ्लाइट निरस्त होने से हवाई यात्रियों की संख्या में गिरावट

इंदौर.
देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या में पिछले माह बड़ी गिरावट देखने को मिली है। जून की तुलना में जुलाई माह में न सिर्फ फ्लाइट का संचालन कम हुआ बल्कि यात्रियों की संख्या भी करीब 5 हजार घट गई। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह लगातार उड़ानें निरस्त होने को माना जा रहा है।
कोविड से उबरने के बाद इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा था। इस साल के शुरुआती माह जनवरी में 1 लाख 20 हजार यात्रियों ने हवाई सफर किया था और अप्रैल तक यह संख्या 2 लाख के करीब पहुंची। मई में तो सीधे सवा लाख का आंकड़ा पार हो गया। इस अच्छी रफ्तार पर निरस्त होने वाली उड़ानों ने ब्रैक लगा दिया है। इस साल पहली बार ऐसा मौका आया जब किसी माह के हवाई यात्रियों की संख्या पिछले माह की तुलना में कम हो। एएआई (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जुलाई माह में इंदौर से 2 लाख 15 हजार 558 यात्रियों ने सफर किया। जून में यह संख्या 2 लाख 20 हजार 499 थी।

27 उड़ानें भी हुई कम
जुलाई माह में न सिर्फ यात्रियों की संख्या कम हुई बल्कि जून की तुलना में फ्लाइट भी कम संचालित हुई है। एएआई की रिपोर्ट की माने तो जून में आने-जाने वाली उड़ानों की संख्या 1985 थी जो कि जुलाई में घटकर 1958 ही रह गई।
रात की उड़ानों से मिलेगा फायदा
जुलाई में आई गिरावट के बावजूद अगस्त और सितंबर में यात्रियों की संख्या में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसकी वजह एयरपोर्ट रात को खुला रहना और त्योहारी सीजन है। दरअसल, रनवे के टर्नपैड के चौड़ीकरण के कारण मार्च से रात को उड़ानों का संचालन बंद था। अब ये काम पूरा होने के कारण रात को फिर विमानों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।