
शहर की कई सड़कों के लेफ्ट और राइट टर्न एक्सीडेंट झोन बन चुके हैं। नगर निगम ऐसे चौराहों को सुधारने की बात कर रही है लेकिन फिलहाल तो ये हादसों के स्पॉट बनते जा रहे हैं। कई हादसों के बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कुछ जगह से निकलने में तो लोग भी डरने लगे हैं।
एरोड्रम थाने से एयरपोर्ट तक की सड़क पर चार बड़े टर्न आते हैं। शहर की महत्वपूर्ण सड़क होने के बावजूद यहां पर न तो लाइट की ठीक व्यवस्था है न ही डिवाइडर लगे हैं। यहां पर वाहन तेज गति से गुजरते हैं लेकिन इसके बावजूद भी स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए गए हैं। यहां के अंधे मोड़ लगातार दुर्घटना का सबब बन रहे हैं। एरोड्रम थाने से एयरपोर्ट तक की सड़क पर एक के बाद एक चार टर्न है। यह सभी टर्न एयरपोर्ट की ओर ही जाते हैं। यहां पर रात दिन वाहनों की भारी आवाजाही होती है लेकिन फिर भी नगर निगम इन चारों अंधे टर्न की सुध नहीं ले रहा। रोड के एक ओर ही लाइट है जबकि दूसरी तरफ अंधेरा है। एयरपोर्ट तरफ बसाहट बढऩे से इस रोड पर ट्रैफिक भी बढ़ता जा रहा है। बड़े वाहनों के साथ ही छोटे वाहन भी बहुत गुजरते हैं।
थाने के आगे के सभी टर्न इसीलिए जानलेवा होते जा रहे हैं क्योंकि यहां पर बुनियादी सुविधाओं का ही अभाव है। रात में सड़क पर अंधेरा रहता है जिससे वाहन आपस में भिड़ जाते हैं। वहीं डिवाइडर न होने की वजह से भी लोगों को रास्ते की ठीक जानकारी नहीं मिल पाती। चूंकि यह मुख्य मार्ग है इसलिए यहां से वाहन भी तेज गति से गुजरते हैं। वाहनों की तेज गति के बाजवूद स्पीड ब्रेकर न होने की वजह से खतरों की संभावना और भी बढ़ जाती है।
पहला टर्न - एरोड्रम थाने वाले मोड़ पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं यहां न ही लाइट है न ही स्पीड ब्रेकर है।
दूसरा टर्न - यह मोड़ भी उतना ही खतरनाक है। इसके ठीक आगे वीआईपी रोड के लिए रास्ता जाता है। यह तिराहा है इस वजह से ज्यादा खतरा बढ़ जाता है।
तीसरा टर्न - पुराने टर्मिनल के आगे वाले टर्न के भी यही हाल हैं। यहां की तो लाइट भी बंद पड़ी है।
चौथा टर्न - एयरपोर्ट के सामने वाले टर्न पर लाइट की व्यवस्था तो जरूर है लेकिन स्पीड ब्रेकर आधे अधूरे छोड़ रखे हैं जिससे यह हादसों की वजह बन सकते हैं।
जल्द होगी व्यवस्था
"एरोड्रम थाने से एयपोर्ट तक के सभी टर्न पर डिवाइडर, स्पीड ब्रेकर और लाइट की व्यवस्था होनी चाहिए। प्रक्रिया निगमायुक्त, महापौर और यातायात प्रभारी के द्वारा की जानी है। आने वाले दिनों में वयवस्था करवाएंगे।"
- पीसी जैन, सहायक यंत्री यातायात, नगर निगम
Published on:
27 Nov 2017 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
