22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपहरण के आरोपितों का रिमांड लेगी पुलिस

- पुलिस खंगाल रही आरोपितों का रिकार्ड

less than 1 minute read
Google source verification
crime

मुंबई से फरार पांच आरोपियों को पुलिस ने आजमगढ़ से गिरफ्तार किया

इंदौर।
रविवार को अपहृत ६ वर्षीय अक्षत जैन का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले पंाच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आज पांचो को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड मांगेगी, इसके साथ ही पुलिस इन सभी का रिकार्ड भी खंगाल रही है। एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया की आरोपितों को रिमांड पर लेकर और पुछताछ की जाएगी।
एडीजी वरूण कपूर, एसएसपी रूचिवर्धन मिश्र व अन्य अधिकारियों ने कल इस पुरे मामले का खुलाया किया की आरोपितों ने किस तरह से घटना को अंजाम दिया और कौन कौन लोग इसमें शामिल थे। पुलिस के सामने सबसे बड़ा टास्क बच्चे को सुरक्षित वापस लाने का था। पुलिस ने मामले में आकाश पिता सीताराम पाराशर, ह्देश पिता जगदीश साहू,अरविन्द पिता सरमन कुशवाह ,आशीष पिता प्रकाश नारायण चतुर्वेदी और सचिन पिता गोविन्द साह को आरोपित बनाया है। एडीजी कपूर ने बताया की आरोपितों को पकडऩे के लिए परदेशीपुरा, बाणगंगा, राऊ, लसूडिया, तेजाजीनगर एवं थाना प्रभारी क्षिप्रा को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। क्राईम ब्रांच और सायबर सेल ने फिरौती के लिए जिस नंबर से फोन आया उस पर काम शुरू किया। मोबाईल नम्बर की बी पार्टी की जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी राऊ को कसरावद जिला खरगौन एवं थाना प्रभारी तुकोगंज को ललितपुर क्षेत्र मेंं भेजा गया। सीसीटीवी से पता चला आरोपित बच्चे को लेकर देवास के लिए निकले हैं। जांच में सामने आया की आरोपितों का संबंध ललितपुर से है। एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र भी बच्चे के वापस आने पर उससे व परिजन से मिलने घर पहुंची और आरोपितों को जल्द पकडऩे की बात कही थी। आरोपितों से घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जो आरोपित ह्देश के जीजा सचिन साहु का था वह भी जब्त कर लिया गया। पुलिस अब रिमांड अवधि में इनसे और पुछताछ करेगी।