18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी से पहले प्रेमी के साथ घूमने गई अमेजन की कर्मचारी, देर रात घर पहुंची ये खबर

शादी से पहले प्रेमी के साथ घूमने गई एक महिला कर्मचारी जब देर रात तक घर नहीं पहुंची तो लोग परेशान हो गए ...

3 min read
Google source verification
upasna pal

इंदौर. शादी से पहले प्रेमी के साथ घूमने गई एक महिला कर्मचारी जब देर रात तक घर नहीं पहुंची तो लोग परेशान हो गए। देर रात तक उसका फोन भी बंद आता रहा और किसी को भी उसके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा था। तभी घरवालों को पता चला कि इंदौर के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें उनके घर की बेटी भी सवार थी। घरवाले तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। बेटी को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है वहीं उसके साथ गया लड़का अभी भी आईसीयू में है और मौत से संघर्ष कर रहा है।

दरअसल आलोक नगर निवासी 25 वर्षीय यश शर्मा और उसकी प्रेमिका उपासना पाल (24) घर से घूमने जाने का कहकर निकले थे। यश का संविद नगर में ही द लिजेंड रेस्त्रां है, जबकि उपासना अमेजन कंपनी में जॉब करती थी। इंदौर के पास बने राऊ गोल चौराहे पर उनकी तेज रफ्तार कार खड़े टैंकर में जा घुसी।

हादसे में उपासना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल यश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा इतना जबरदस्त था कि पीछे की सीट तक कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को काटकर दोनों को बाहर निकाला। मिली जानकारी अनुसार दोनों की कुछ दिनों बाद सगाई होनी थी।

राऊ टीआई नलिन बुधौलिया ने बताया कि चौराहे के पास एक टैंकर का प्रेशर सिस्टम खराब हो गया था। इसलिए ड्राइवर ने उसे साइड में खड़ा कर दिया था। यहां से गुजरते समय अचानक सामने से एक वाहन के चलते यश का कार पर से नियंत्रण छूट गया और कार टैंकर में जा घुसी। हादसे के बाद कार का अगला हिस्सा टैंकर में समा गया और कार के परखच्चे उड़ गए।

कार को काटकर दोनों को बाहर निकाला
लोगों ने बताया कि हादसे के बाद कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई थी। भीतर देखा तो युवक-युवती खून से लथपथ कार की सीट से चिपके हुए थे। इस पर तत्काल पुलिस को सूचना देते हुए दोनों को कार से बाहर निकालने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार को काटकर दोनों को बाहर निकाला। उनके सिर सहित पूरे शरीर पर गंभीर चोट आई थी। यश और उपासना को चोइथराम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उपासना को मृत घोषित कर दिया, जबकि यश को आईसीयू में भर्ती किया गया।

अच्छे दोस्त थे, सगाई होने वाली थी
परिजनों ने बताया कि यश और उपासना अच्छे दोस्त थे। दोनों की कुछ दिनों बाद सगाई होने वाली थी। शनिवार दोपहर दोनों कार घूमने निकले थे। उपासना के भाई ने बताया कि उपासना हम सब में बड़ी थी।