इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी वहां से गुजरे या जाम में फंसे रहे, लेकिन किसी ने जाम खुलवाने का प्रयास नहीं किया। इतने में ही सफेद रंग की एक कार से उतरकर एक महिला आती है और हाथ में डंडा थामे जाम खुलवाने के लिए कमर कसती है। इस महिला ने अपनी बिटिया को साथ लेकर न केवल जाम खुलवाने में मदद की, बल्कि जो इनका कहना नहीं मान रहा था, उसे डंडा दिखाकर चेतावनी भी दे रही थीं।