22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला ने हाथ में लिया डंडा और खुलवा दिया जाम

पुलिस देखती ही रही , 15 मिनट चलाया देसी पुलिस का डंडा। इस दौरान एक विधायक की कार भी बढऩे लगी तो उसे हाथ दिखाकर रोक नियम का पालन करने की हिदायत दे डाली। 

2 min read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Sep 20, 2016

angry women help to manage traffic

angry women help to manage traffic with the help of stick

इंदौर. जब पुलिस अपनी जिम्मेदारी नहीं समझती तो आम आदमी को आगे आकर नागरिक होने का जिम्मा सम्भालना पड़ता है। और अगर वह नागरिक कोई महिला हो तो इसे आप क्या कहेंगे। दरअसल कोठारी मार्केट चौराहे पर सोमवार दोपहर जाम लगा, जाम में सैकड़ों की संख्या में वाहन लगभग 45 मिनिट तक गुत्थम-गुत्था होते रहे।

इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी वहां से गुजरे या जाम में फंसे रहे, लेकिन किसी ने जाम खुलवाने का प्रयास नहीं किया। इतने में ही सफेद रंग की एक कार से उतरकर एक महिला आती है और हाथ में डंडा थामे जाम खुलवाने के लिए कमर कसती है। इस महिला ने अपनी बिटिया को साथ लेकर न केवल जाम खुलवाने में मदद की, बल्कि जो इनका कहना नहीं मान रहा था, उसे डंडा दिखाकर चेतावनी भी दे रही थीं।


इस दौरान एक विधायक की कार भी बढऩे लगी तो उसे हाथ दिखाकर रोक नियम का पालन करने की हिदायत दे डाली। काफी देर बाद यातायात पुलिस की ओर से पहले एक जवान आया और बाद में दो और जवानों ने आकर मोर्चा संभाला और जाम पूरी तरह खुलवाया।

देखिए पत्रिका लाइव-

वक्त- सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे
स्थान-कोठारी मार्केट माता मंदिर चौराहा

दोपहर के वक्त जाम में सैकड़ों वाहनों की कतार लग चुकी थी। सब निकलने की जल्दी में थे। एमजी रोड से आ रही कार (एमपी 09 एसजी 0002) में सवार मोना खुजनेरी भी अपनी बेटी के साथ जाम में उलझ गईं। करीब 20 मिनट तक जाम न खुलने पर मोना गाड़ी से उतरीं और लोगों को रूकने के लिए कहा।

angry women help to manage traffic

एक वाहन चालक ने यह कहते हुए मोना का मजाक उड़ाया कि देखो अब हिरोइन आ गई हैं, यह जाम खुलवाएगी। यह सुनते ही मोना ने अपनी कार से लट्ठ निकालकर थामा और जाम खुलवाने लगीं। इस दौरान एक महिला व एक पुरुषकर्मी मोना की बातों को अनसुना कर आगे बढ़ गए। जाम खुलवाने के दौरान मोना के सामने से एक विधायक की कार (एमपी 09 सीएन8464) डॉ. पूर्वा सोलंकी, स्कीम 51 ई 407 आरोग्य हॉस्पिटल, के नाम) भी गुजरी। मोना ने बिना हिचके कार चालक को थमने का इशारा किया और बाकी वाहनों को निकाला।

हमें अपनी जिम्मेदारी समझना जरूरी
एक नागरिक होने के नाते हमारे भी फर्ज हैं और उनका पालन करना हमारी जिम्मेदारी, लेकिन अफसोस है कि वहां मौजूद लोग बजाए जाम खुलवाने के तमाशबीन बनकर सब देखते रहे। जिस तरह से लोगों ने महिला होने के नाते कमेंट किए उन्हें सबक सिखाना जरूरी था, इसलिए हाथ में लट्ठ उठाया। -मोना खुजनेरी, जाम खुलवाने वाली महिला

ये भी पढ़ें

image