
इंदौर . शहर में एंटी माफिया अभियान के तहत लगातार प्रशासन की कार्रवाई जारी है। प्रशासन, पुलिस और निगम की संयुक्त टीम लगातार गुंडा विरोधी अभियान चलाकर कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बुधवार को भी सुबह दो गुंडों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई।
प्रशासन की संयुक्त टीम पहले छत्रीबाग इलाके में हिस्ट्रीशीटर याकूब उर्फ काला के अवैध मकानपर पहुंची और बुल्डोजर चलाकर तोड़ दिया। फिर मल्हारगंज इलाके में हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र जाट के अवैध निर्माण पर जेसीबी चलाकर जमींदोज कर दिया।
लिस्ट में 15 नामी गुंडे
इंदौर पुलिस ने शहर के 15 बड़े गुंडे और माफियाओं की सूची बनाई है। जिनपर कार्रवाई की जानी है। सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद प्रशासन लिस्ट बनाकर इनपर कार्रवाई कर रहा है। कुछ दिन पहले प्रशासन ने कम्प्यूटर बाबा और उनके करीबी रमेश तोमर के अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई की थी। इंदौर में इससे हिस्ट्रीशीटर शेख से पहले साजिद चंदनवाला, जीतेंद्र उर्फ नानू तायड़े, मनोहर वर्मा, अश्विन सिरोलिया, अरुण वर्मा, लकी वर्मा पर कार्रवाई की जा चुकी है। इसके साथ ही भोपाल में नाबालिगों लड़कियों के शोषण के आरोपी प्यारे मियां के बंगले पर भी कार्रवाई की जा चुकी है।
पुलिस बल के साथ चला बुल्डोजर
पूरी कार्रवाई में एक संयुक्त टीम बनाई गई थी जिसमें नगर निगम का मदाखलत अमला, जिला प्रशासन और पुलिस फोर्स शामिल था। एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई अल सुबह ही शुरु कर दी गई। एतिहात के तौर पर पुलिस बल को साथ रखा गया जिससे कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे। जिला प्रशासन के पास अभी शहर के और भी माफिया की सूची तैयार है जिनपर कार्रवाई जारी है। इन 15 गुंडों की लिस्ट शहर की पुलिस ने सौपी थी। अब लिस्ट के आधार पर हर रोज एंटी माफिया अभियान जारी है। कुछ दिन पहले कम्प्यूटर बाबा और उनके करीबी रमेश तोमर के अवैध निर्माण पर कार्रवाई हो चुकी है।
Published on:
09 Dec 2020 03:20 pm

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
